दिल्ली में हुए इस कम तीव्रता के धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तमाम एयरपोर्ट के साथ ही हरिद्वार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां कुंभ मेला आयोजित किया जाना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजराइली दूतावास से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। बता दें, इससे पहले दिल्ली में 13 फरवरी 2012 को ब्लास्ट हुआ था, तब भी इजराइल के राजदूत को निशाना बनाया गया था। वहीं इससे पहले 7 सितंबर 2007 को दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे और 80 घायल हो गए थे।