Friday , January 17 2025
Breaking News

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का जलवा… दिल्ली को रौंदकर टेबल में टॉप पर KKR

वाइजैग

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल के मैच नंबर 16 (IPL 2024 Match Number 16) में कई प्रचंड रिकॉर्ड्स बन गए. वहीं एक 'महारिकॉर्ड' तो टूटते-टूटते बच गया. इस मैच में कोलकाता के सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल ने अपने बल्ले से दिल्ली को बेदम कर दिया. वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) के डॉ वाई एस राजशेखरा रेड्डी एसीए- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों के भारी भरकम अंतर से हराया. 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऋषभ पंत की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में रिकार्डों की झड़ी लग गई. बहरहाल, इस मैच में KKR के ल‍िए कई चीजें सुखद रहीं. 

जैसे- नंबर 1: पहली बार केकेआर ने आईपीएल सीजन में अपने पहले तीन मैच जीते हैं. नंबर 2: दिल्ली कैप‍िटल्स ने वाइजैग में खेले गए सात आईपीएल मैचों में से चार में हार का सामना किया है. नंबर 3: 2022 के बाद से चार मैचों में दिल्ली के खिलाफ केकेआर की यह पहली जीत है.

वहीं इस मैच में कोलकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ बनाए गए सबसे बड़े रनों के र‍िकॉर्ड से महज 5 रनों से चूक गई. हैदराबाद ने मुंबई इंड‍ियंस के ख‍िलाफ 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं कोलकाता ने द‍िल्ली के ख‍िलाफ कल (3 अप्रैल को) 272/7 का स्कोर खड़ा किया. 

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला हाइएस्ट स्कोर 2018 में इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 6 विकेट पर 245 रन था, जबकि कैपिटल्स के खिलाफ पिछला हाइएस्ट स्कोर पिछले साल दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स ने 223/3 बनाया था. 

अब आपको बता देते हैं KKR vs DC के बीच इस मैच में रिकॉर्डबुक में किन नए आंकड़ों की एंट्री हुई, दिल्ली ने हारकर भी कुछ रिकॉर्ड अपने हिस्से में किए… इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उनकी टूर्नामेंट में यह जीत की हैट्र‍िक रही. 

रघुवंशी ने बनाया ये रिकॉर्ड 

18 साल 303 द‍िन की उम्र में अंगकृष रघुवंशी आईपीएल डेब्यू किया, वह अपनी पहली आईपीएल पारी (आईपीएल डेब्यू) में पचास से अधिक स्कोर सबसे कम उम्र के ख‍िलाड़ी बन गए, उनसे पहले ये र‍िकॉर्ड  श्रीवत्स गोस्वामी के नाम था, जिन्होंने 19 साल के होने के एक दिन बाद 2008 में अपने आईपीएल डेब्यू पर 52 रन बनाए थे. 

रघुवंशी आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले कुल मिलाकर सातवें सबसे युवा बल्लेबाज हैं, 2018 में शुभमन गिल (18साल, 237 द‍िन) के बाद कोलकाता के लिए दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. सबसे कम उम्र में आईपीएम में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड रियान पराग के नाम है, उन्होंने 17 साल 175 दिनों की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ मई 2019 में यह कारनामा कर दिखाया था. 

वहीं अंडर-19 में टीम इंड‍िया के ल‍िए खेल चुके रघुवंशी ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया, इससे पूर्व 2008 में अपने पहले मैच में जेम्स होप्स ने 24 गेंदों में अपने डेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक जड़ा था. इस ल‍िहाज से यह डेब्यू आईपीएल मैच में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. 

पावर प्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 

3 अप्रैल को 88 रन केकेआर ने दिल्ली के ख‍िलाफ पावरप्ले में बनाए. जो आईपीएल में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता ने 105 रन बनाए थे, यह र‍िकॉर्ड आज भी कायम है, आज तक कोई टीम पावर प्ले में इससे ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाई है. वहीं 88 रन जो बने, वह द‍िल्ली के खिलाफ पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है, साथ ही आईपीएल 2024 में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है. 

नरेन ने बनाया सर्वाध‍िक स्कोर 

सुनील नरेन के 85 रन जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए, यह उनके 501 टी20 मैचों का हाइएस्ट स्कोर है. नरेन का पिछला हाइएस्ट टी20 स्कोर 2017 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 79 रन था. 

10 ओवर के बाद इस आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 

IPL 2024 में किसी भी टीम का 10 ओवर में तीसरा सर्वाधिक स्कोर भी इसी मैच में बना. KKR ने 10 ओवर्स में 135 रन बनाए. पिछले सप्ताह के मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के 148 और मुंबई इंडियंस के 141 रन के बाद यह आईपीएल में पहले दस ओवरों में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 

आईपीएल में दिल्ली के लिए सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

24 – डेविड वार्नर
18 – ऋषभ पंत
18- शिखर धवन
16- श्रेयस अय्यर
16 – वीरेंद्र सहवाग
13- पृथ्वी शॉ

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम का स्कोर

277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंड‍ियंस, हैदराबाद, 2024
272/7 – कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैप‍िटल्स, वाइजैग, 2024 
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पुणे वॉर‍ियर्स इंड‍ियंस, बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु vs गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016

आईपीएल में केकेआर के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

18 बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स, वाइजैग, 2024 
17 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2018
17 बनाम पंजाब किंग्स, ईडन गार्डन, 2019

नोट- 18 आईपीएल पारी में KKR की ओर से गए अब तक सबसे ज्यादा छक्के भी हैं. इससे पहले 2018 में सुपर किंग्स के खिलाफ और 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने 17 छक्के जड़े थे. 

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर

314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांगझोऊ, 2023
278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस, हैदराबाद, 2024
272/7-  कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम द‍िल्ली कैप‍िटल्स, वाइजैग, 2024 

आईपीएल में केकेआर के लिए सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' 

14 – आंद्रे रसेल
14 – सुनील नरेन
10- गौतम गंभीर
7- यूसुफ़ पठान

आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी जीत (रनों में)

140 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2008
106 बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स, वाइजैग, 2024
86 बनाम राजस्थान रॉयलस, शारजाह, 2021
82 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ईडन गार्डन, 2017

आईपीएल में दिल्ली के लिए सबसे बड़ी हार (रनों में)

146 बनाम मुंबई इंड‍ियंस, दिल्ली, 2017
106 बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, वाइजैग, 2024
105 बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े, 2008
98 बनाम मुंबई इंड‍ियंस , दिल्ली, 2010

आईपीएल में 100+ रन के अंतर से सर्वाधिक जीत

4- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2 – कोलकाता नाइट राइडर्स 
2 – मुंबई इंड‍ियंस 

KKR Vs DC के मैच में क्या हुआ?

केकेआर के लिए इस मैच के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' सुनील नरेन (85 रन, 39 गेंद : 4 ओवर 29 रन 1 विकेट ), अंगकृष रघुवंशी (54 रन, 27 गेंद), आंद्रे रसेल (41 रन, 19 गेंद), रिंकू सिंह (26 रन, 8 गेंद) रहे. जिसकी बदौलत उन्होंने 272-7 (20 ओवर्स) का स्कोर खड़ा किया.

यह केकेआर का आईपीएल इत‍िहास में सर्वाध‍िक स्कोर भी रहा, वहीं आईपीएल की हिस्ट्री में यह दूसरा बड़ा स्कोर है. बाद में दिल्ली की टीम को 17.2 ओवर्स में 166 रनों पर ऑलआउट कर 106 रनों से जीत दर्ज की. दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत (55 रन, 25 गेंद ) और ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन, 32 गेंद) ही संघर्ष दिखा सके. 

 

About rishi pandit

Check Also

कोनेरू हम्पी नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में भाग लेगी

स्टवान्गर  मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन और भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी मई में नॉर्वे शतरंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *