Friday , January 17 2025
Breaking News

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने शुरू हो रही पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी

ऑकलैंड
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने शुरू हो रही पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ज्यादातर स्टार क्रिकेटर नहीं खेलेंगे. ये सभी आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. अपने स्टार क्रिकेटरों की व्यस्तता को देखते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम का कप्तान ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को बनाया है. यह पहला मौका होगा जबकि ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे.

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेर, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर और केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टिम साउदी के नाम पर विचार नहीं किया गया. टॉम लाथम, विल यंग, कॉलिन मुनरो भी  अलग-अलग कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे.
 
31 साल के माइकल ब्रेसवेल चोटिल होने के कारण पिछले साल मार्च से बाहर थे. उन्होंने दो साल पहले ही अपना पहले टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक केवल 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

न्यूजीलैंड की टीम में पिछले साल टी20 विश्व कप में खेलने वाले सात खिलाड़ी शामिल हैं. इनके अलावा टीम में बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और तेज गेंदबाज विल ओरूर्के के रूप में दो नए चेहरे भी शामिल हैं. सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिलने, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी.

About rishi pandit

Check Also

कोनेरू हम्पी नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में भाग लेगी

स्टवान्गर  मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन और भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी मई में नॉर्वे शतरंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *