सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सतना में 29 जनवरी को प्रात: 10 बजे से एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड पीथमपुर धार सहभागिता करेगी। वर्ष 2019 एवं 2020 में आईटीआई उत्तीर्ण इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिष्ट एवं वेल्डर ट्रेड के 26 वर्ष आयु तक विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 10वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण के समस्त प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं बायोडाटा, सीव्ही, रिज्यूम सहित 29 जनवरी को प्रात: 10 बजे तक आईटीआई सतना में साक्षात्कार उपस्थित हो सकते हैं।
पीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक फरवरी से नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
श्यामला हिल्स भोपाल स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में एक फरवरी 2021 से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तैयारी कराने के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा। इस प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
इन वर्गों के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और मुख्य परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षण अवधि में नियमानुसार मध्यप्रदेश शासन की प्रदत्त योजनाओं का लाभ दिया जायेगा, परंतु कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निदेर्शों के पालन में छात्रावास की सुविधा इस प्रशिक्षण में दिया जाना संभव नहीं हो सकेगा। इस प्रशिक्षण की अवधि राज्य सेवा परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा होने तक रहेगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, स्नातक अंकसूची व जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर इस प्रशिक्षण में सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सतना ने बताया कि प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में जिले के प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो, परिवार की समस्त स्त्रोतो से आय 6 लाख रुपए से अधिक न हो, आवेदक ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु सीमा में 21 वर्ष हो, वे भाग ले सकते है।
मुख्य परीक्षा के लिए पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार जाति एवं आय प्रमाण पत्र, राज्य सेवा परीक्षा-2019 का रोल नम्बर, उत्तीर्ण किये जाने का प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक अभिलेखों की मूल प्रति तथा उनकी दो छाया प्रतियों के साथ 30 जनवरी 2021 तक प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल में सम्पर्क कर सकते हैं। रीवा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।