Wednesday , January 15 2025
Breaking News

जनता नौकर नहीं, राजा है- दौसा में सभा में बोले राज्यवर्धन राठौड़, कहा- भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा

दौसा.

लोकसभा चुनावों की बढ़ती हलचलों के बीच दौसा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए आए प्रदेश के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश में पैसों का लीकेज तो दूर की बात है, किस क्षेत्र में, किस नेता को टिकट मिलेगा, इसका भी लीकेज नहीं होता। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-  पिछले दो महीने में प्रदेश में तीन प्रतियोगी परीक्षा हुई है लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। इसे डबल इंजन की ताकत कहते है

उन्होंने कहा कि देश में 35 साल बाद 2014 में केंद्र में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। ऐसे में 2014 से 2024 का काम जनता ने देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 2047 तक भारत को सबसे विकसित राष्ट्र बनाना है। ऐसे में हमारे जीते जी भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा। देश के लोगों को प्रधानमंत्री पर इतना भरोसा है कि अगर प्रधानमंत्री ने बोल दिया कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा, तो सभी को मालूम है कि देश विकसित राष्ट्र बनेगा। इसलिए प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता नौकर नहीं, राजा है। वही सही व्यक्ति को चुनकर भेजेगी।

About rishi pandit

Check Also

आज फिर बदलेगा मौसम लखनऊ-कानपुर-पूर्वी यूपी में बारिश के आसार

लखनऊ गलन भरी पछुआ हवा ने रात से ही अधिसंख्य जिलों को जद में ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *