Sunday , November 24 2024
Breaking News

Infinix Note 40 Pro 5G: भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Infinix का नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी दी जाएगी। साथ ही फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अपकमिंग फोन से जुड़ी डिटेल लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

मिलेंगे ये खास फीचर्स

Infinix Note 40 सीरीज के तहत कुल चार स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Infinix Note 40, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। फोन में 100W मल्टी-स्पीड फास्टचार्ज, वायरलेस मैगचार्ज और एक स्व-विकसित चिप जैसे इनोवेशन देखने को मिलेंगे। अगर डिस्प्ले की बात की जाएं, तो फोन में 3D कर्व्ड और 120Hz AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 108MP सुपर जूम कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा।

मिलेगा 108MP कैमरा सेंसर

फोन मल्टी-स्पीड फास्टचार्ज को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से मात्र 8 मिनट में 50 फीसदी तक फोन चार्ज हो जाएगा। फोन के साथ 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 55° घुमावदार डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन की डिस्प्ले 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। Infinix Note 40 सीरीज में 3x सुपरजूम वाला 108MP मेन कैमरा दिया गया है। फोन के ड्यूल वीडियो मोड से 32 MP के साथ शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर कर पाएंगे।

कीमत और उपलब्धता Infinix Note 40 सीरीज की बिक्री 19 मार्च से शुरू होगी। फोन विंटेज ग्रीन, ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की शुरुआती कीमत करीब 199 डॉलर (करीब 16,586 रुपये) होगी। फोन में दो साल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड दिया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *