Saturday , May 3 2025
Breaking News

जयपुर के बस्सी में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, आग लगने से छह लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

जयपुर.

जयपुर के पास बस्सी की शालीमार केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। 2 घायलों को एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया था, जहां इलाज दौरान अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती एक और व्यक्ति की रात 9:30 बजे मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

मरने वालों की पहचान मनोहर, हीरालाल, कृष्णलाल गुर्जर और गोकुल हरिजन के रूप में हुई है। अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की पहचान नहीं हुई। घटना आज शाम करीब 6.30 बजे की है। यह आग बॉयलर फटने के कारण लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। आग लगने के दौरान आसपास काम करने वाले पांच लोग सीधे बॉयलर के संपर्क में आए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

About rishi pandit

Check Also

जातीय जनगणना का निर्णय के लिए सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

पटना जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने  कहा कि जातीय गणना जैसे ऐतिहासिक कदम की शुरुआत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *