Thursday , May 16 2024
Breaking News

संगरूर में जहरीली शराब से आज और 5 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 21

संगरूर

पंजाब के संगरूर जहरीली शराब की घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोगों ने आज यानी शनिवार को दम तोड़ दिया, जबकि 8 लोगों की जान कल चली गई थी. इस जहरीली शराब कांड में 40 मरीज अस्पताल में भर्ती थे.

संगरूर के सिविल सर्जन डॉक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि हमारे पास अस्पताल में 40 लोग आए थे, जिनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, आठ लोगों ने कल दम तोड़ा था और पांच लोगों ने आज दम तोड़ दिया. शराब कांड में पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि संगरूर के सरकारी अस्पताल में भी छह लोग भर्ती हैं. पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने खुलासा किया था कि जहरीली शराब घर में ही बनाई जा रही थी. पुलिस ने शराब बनाने वाले ठिकाने से 200 लीटर एथेनॉल, खाली बोतलें, स्टीकर और प्रिंटर बरामद किया है. ये सभी सामान शराब बनाने के काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

अवैध शराब की तस्करी होती थी
जहरीली शराब पीने वाले सभी लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि ये दलित परिवारों से संबंध रखते थे. गांव वालों के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं और गांव में जहरीली शराब लेकर आए थे. इतनी बड़ी घटना के बाद गांव के लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट गया.

मामले की जांच के लिए SIT का गठन
जिले के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है, जो 72 घंटे में रिपोर्ट देगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही इस गांव के रहने वाले हैं. हम जांच कर रहे हैं कि शराब कहां से लाई गई थी और उसमें क्या मिलाया गया था.

 

About rishi pandit

Check Also

Weather Alert: इन राज्यों में लू का सितम, यहां बारिश देगी राहत, जानिए IMD का ताजा अपटेड

National general weather update today imd predicts heatwave rainfall in these regions monsoon hit kerala …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *