Thursday , May 16 2024
Breaking News

समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन सोमवार से

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जारी नीति निदेर्शों के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले में उपार्जन हेतु 56 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति-निदेर्शो का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा। गेहूं उपार्जन के लिए किसान अपना पंजीयन 25 से 25 फरवरी 2021 तक प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में करा सकते है। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आॅनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी।

किसान पंजीयन कराने के लिए खरीदी केन्द्रों में अपनी ऋण पुस्तिका की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी उपलब्ध करायें। जिस खसरा नम्बर में गेंहू बोया गया है उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से दें। किसान द्वारा दिये गये गेंहू के बोये गये क्षेत्रफल के अनुसार ही खरीदी की जायेगी। गेंहू खरीदी के लिए पंजीकृत किसान भी बोये गये क्षेत्रफल की जानकारी देकर पंजीयन में संशोधन करा सकते हैं। पंजीयन कराते समय सभी किसान केवल राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का ही खाता नम्बर दें। जिससे आॅनलाइन भुगतान समय पर किया जा सके। पंजीयन के बाद गेंहू के क्षेत्रफल का सत्यापन आयुक्त भू-अभिलेख की वेबसाइट एवं गिरदावरी एप के माध्यम से की जायेगी। सत्यापित रकबे के अनुसार ही गेंहू की खरीद की जायेगी। किसानों का पंजीयन तथा पंजीयन में संशोधन नि:शुल्क किया जायेगा। सभी किसान गेंहू खरीदी के लिए नजदीकी खरीदी केन्द्रों में अपना पंजीयन 25 जनवरी से करायें। सिकमीदार-बटाईदार तथा वनाधिकार पट्टेधारी किसानों का पंजीयन भी सहकारी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *