Monday , May 20 2024
Breaking News

क्रिटिकल मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, भयमुक्त मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

दौसा.

लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही भयग्रस्त क्षेत्र में मतदाताओं से बातचीत कर उनको मतदान देने के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में जीरोता के मतदान केंद्र संख्या 88 और 89, भण्डाणा के 86 एवं 87, खेरवाल के 82 और 83, नांगल बैरसी के 80 व 81, चांदराणा, बैरवा की ढाणी के 76 व 77, मालपुरिया के 78, खुरी खुर्द के 71 बापी के 24 रामपुरा के 23 बोरोड़ा 21, 22 सैंथल के 2, 3, 4 और 5 तीतर वाडा खुर्द के 9 और 10, तीतरवाड़ा कला के 11 व 12, बिशनपुरा के 13 व 14, जसोता 63 व 64 एवं हरिपुरा के 67 व 68  का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के विषय में बातचीत की तथा भयग्रस्त मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव के सभी ग्राम वासियों को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान देने की बात कही साथ ही चुनाव में दिव्यांग, बुजुर्गों आदि को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ सी विजिल,  हेल्प लाइन, 1950 हेल्पलाइन नंबर, बूथ पर दिव्यांगजन के लिय आवश्यक सहायता यथा, रैंप, रेलिंग, व्हीलचेयर,आदर्श आचार संहिता आदि पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिए। उन्होंने भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों के लिए विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उड़न दस्ता के साथ पुलिस व्यवस्था को 19 अप्रैल तक ओर सजग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार दौसा राजेंद्र मीणा, तहसीलदार सैंथल, बीडीओ, एसएचओ सदर एवं सैंथल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान ‘BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *