Entertainment celebs noida police arrested youtuber elvish yadav dcp said will present in court today: digi desk/BHN/नोएडा/ यूट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि उनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले साल एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज की थी। उनसे पुलिस ने आज इस मामले में पूछताछ की। उसके उनको गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
न्यायिक हिरासत में भेजा
एल्विश यादव को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।