Thursday , May 16 2024
Breaking News

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन 25 जनवरी से, 56 उपार्जन केन्द्रो का निर्धारण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जारी नीति निदेर्शों के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले में उपार्जन हेतु 56 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति-निदेर्शो का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा। गेहूं उपार्जन के लिए किसान अपना पंजीयन 25 जनवरी से 25 फरवरी 2021 तक प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में करा सकते है।

निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में तहसील रामपुर बघेलान में सेवा सहकारी समिति मर्या. तपा, जर्नादनपुर, कृष्णगढ़, सेवा सहकारी संस्था जमुना, सेवा सहकारी समिति गुड़हरू, तहसील उचेहरा में सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी, तुसगवा (परसमनिया), तुसगवा (मनियापरस), सेवा सहकारी समिति मर्या पतौरा, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा, सेवा सहकारी समिति गुढ़ा में गेहूं खरीदी केन्द्र बनाये गया है। इसी प्रकार तहसील मैहर में सेवा सहकारी समिति सोनवारी, सेवा सहकारी समिति अमदरा, सेवा सहकारी समिति जरियारी, सेवा सहकारी समिति बठिया, मैहर मन्डी मैहर संस्था मर्या विप, सेवा सहकारी समिति पकरिया, सेवा सहकारी संस्था लटागांव, सेवा सहकारी समिति मगरौरा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बराखुर्द, सेवा सहकारी समिति कुसेड़ी, सेवा सहकारी समिति बदेरा, सेवा सहकारी संस्था तिघरा, सेवा सह. समित बेरमा में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये है।
तहसील मझगवां में सेवा सह. समिति पाथरकछार(खोही), पाथरकछार कछार(खोही), गैवीनाथ विप. सहकारी समिति मर्या मझगवां जैतवारा, कोटर में सेवा सहकारी समिति कोटर, सेवा सहकारी संस्था चुंद (तिहाई), अमरपाटन में सेवा सहकारी समिति रामगढ़, सेवा सहकारी समिति मगराज, नागौद में सेवा सहकारी समिति पनगरा, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था कोटा, सेवा सहकारी समिति सुरदहा, सेवा सहकारी संस्था चंदकुईया, सेवा सहकारी समिति जसो, सेवा सहकारी संस्था रौंड, सेवा सहकारी समिति अमकई, सेवा सहकारी समिति सेमरी, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा, सेवा सहकारी समिति खमरेही, सेवा सहकारी समिति हरदुआ, सेवा सहकारी संस्था दुरेहा, सेवा सह. संस्था नागौद बारापत्थर, विप समिति नागौद शेरगंज सतना में गेहूं खरीदी केन्द्र स्थापित किये गयो है।

इसी प्रकार तहसील रामनगर में सेवा सहकारी समिति मर्या. देवराजनगर, सेवा सहकारी समिति जरौहा पैपखरा, सेवा सहकारी समिति बड़वार, सेवा सहकारी समिति गंजास, सेवा सहकारी समिति गोरसनी, विप. एवं प्रक्रिया सह. समिति रामनगर मंडी क्षेत्र, बिरसिंहपुर में सेवा सहकारी संस्था बिरसिंहपुर, सेवा सहकारी समिति प्रतापपुरा तथा रघुराजनगर (कोठी) में सेवा सह.समिति मर्या. बरहना पोस्ट मौहार एवं क्षेत्रीय सहकारी विपणन संस्था मर्या० मंडी सतना में कृषकों के पंजीयन का कार्य किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *