Saturday , April 27 2024
Breaking News

National: UP के महोबा में पहाड़ पर ब्लास्टिंग में चार मजदूरों की मौत, इनमें दो छतरपुर के

  1. मरने वालों में छतरपुर जिले के ज्योराहा गांव निवासी प्रेमचंद कुशवाह सहित दो लोग शामिल हैं
  2. महोबा जिले में पत्थर मंडी कबरई के पहरा पहाड़ में खनन कार्य में ब्लास्टिंग के दौरान विस्फोट किया गया था
  3. यूपी के महोबा जिले में अवैध ब्लास्टिंग का लंबे समय से खेल चल रहा था

Madhya pradesh chhatarpur four laborers died in blasting on mountain in mahoba uttar pradesh two of-them from chhatarpur: digi desk/BHN/छतरपुर, लवकुश नगर। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर महोबा जिला क्षेत्र के कबरई गांव में खनन कार्य के दौरान ब्लास्टिंग से 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं मलबे में आठ मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मरने वालों में छतरपुर जिले के ज्योराहा गांव निवासी प्रेमचंद कुशवाह सहित दो लोग शामिल हैं।

महोबा जिले में पत्थर मंडी कबरई के पहरा पहाड़ में खनन कार्य में ब्लास्टिंग के दौरान विस्फोट किया गया था। जहां मजदूर काम कर रहे थे। घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई। करीब आठ लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस प्रशासन की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी है। घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। जिले में अवैध ब्लास्टिंग का लंबे समय से खेल चल रहा था। जानकारी के अनुसार घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है, वहीं रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी है।

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में उग्रवादियों ने रात घात लगाकर किया CRPF बटालियन पर हमला, 2 जवान शहीद

विष्णुपुर मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कुकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *