Sunday , November 24 2024
Breaking News

आईपीएल 2024: KKR में बड़ा बदलाव, जेसन रॉय नहीं खेलेंगे

नई दिल्ली
आईपीएल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड बल्लेबाज जेसन रॉय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से IPL 2024 नहीं खेलने का फैसला किया। केकेआर ने उनकी जगह बल्लेबाज फिल सॉल्ट को शामिल किया है। वे पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लिया था।

फिल सॉल्ट को 1.50 करोड़ में टीम में शामिल किया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल सॉल्ट को 1.50 करोड़ की ब्रेस प्राइस पर लिया है। वहीं, जेसन रॉय को 2.8 करोड़ में शामिल किया था। उन्होंने पिछले सीजन में आठ मैच खेले थे। इनमं 35.63 की औसत और 151.60 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे।

जेसन रॉय का आईपीएल करियर
जेसन रॉय ने IPL में अब तक 21 मुकाबले खेले हैं। वहीं, 138.60 की औसत से 614 रन बनाए हैं। वे इस टूर्नामेंट से पहली बार 2017 में जुड़े थे। जेसन फिलहाल इंग्लैंड टीम से भी बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने आखिरी वनडे 6 मार्च 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं, इंटरनेशनल टी20 मैच 31 जुलाई 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

फिल सॉल्ट ने पिछले सीजन में किया था प्रभावित
फिल सॉल्ट पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे। उन्हें दो करोड़ रुपये में शामिल किया गया था। उन्होंने कुल 9 मैचों में 218 रन बनाए थे। जिनमें दो अर्धशतक शामिल थे।

About rishi pandit

Check Also

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड टूट गए, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ में बाइक

नई दिल्ली आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *