Career cuet pg 2024 exam to begin monday 11 march check guidelines documets and admit card link: digi desk/BHN/इंदौर/नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी परीक्षा 11 मार्च (सोमवार) से शुरू होगी। एग्जाम 28 मार्च को खत्म होंगे और तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12.45 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 4.30 बजे से 6.15 बजे तक चलेगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड https://pgcuet.samarth.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन वैध आईडी कार्ड के साथ अपना सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास हॉल टिकट नहीं होगा। उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंच जाएं और दस्तावेज की कॉपी अपने साथ रखें।
परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज
- सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट स्पष्ट और ए4 साइज के कागज पर होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- सत्यापन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का ऑरिजनल और एक फोटो कॉपी।
- एक बॉलपॉइंट पेन।
एग्जाम सेंटर के अंदर ये चीजें प्रतिबंधित हैं
- कागज, स्टेशनरी और पाठ्य सामग्री।
- मोबाइल, ईयरफोन, पेजर और माइक्रोफोन।
- कैलकुलेटर, कैमरा, टेप रिकॉर्डर और इलेक्ट्रॉनिक घड़ी।
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट।
- हैंडबैग, पर्स, पेंसिल बॉक्स और खाद्य पदार्थ।