Wednesday , January 15 2025
Breaking News

उमा भारती ने छेड़ी नई बहस, बोली- जहां भी भाजपा की सरकार वहां शराबबंदी हो

former c.m uma bharti:digi desk/BHN/ मध्य प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ाए जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को इस विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कूद पड़ीं। भारती ने एकसाथ आठ ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि थोड़े से राजस्व का लालच और शराब माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मांग की कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां शराबबंदी की जाए। उमा भारती ने यह भी कहा कि बिहार में भाजपा की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार को दिए।

उमा ने आगे कहा-अभी हाल में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई। सड़क दुर्घटनाओं में भी अधिकांश में मामला ड्रायवर का शराब पीना ही होता है। फिर भी राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है। अगर देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है, जैसे मां की जिम्मेदारी उसके पोषण के साथ उसकी रक्षा की होती है, वही मां अगर बच्चे का जहर पिला दे तो…। सरकारी तंत्र द्वारा शराब दुकानें खोलना ऐसा ही है।

राजस्व की क्षति को कहीं से भी पूरा कर सकते हैं

उमा भारती ने कहा कि मैं तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक रूप से अपील करती हूं कि जहां जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, उन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी की तैयारी करिये। अगले ट्वीट में कहा, शराबबंदी घाटे का सौदा नहीं है। शराबबंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है किंतु शराब के नशे में दुष्कर्म, हत्याएं, दुर्घटनाएं और छोटी बच्चियों के साथ अमानवीयता की घटनाएं भयावह हैं। यह देश के लिए कलंक भी हैं। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हजारों करोड़ स्र्पये खर्च करने पड़ते हैं। समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए शराबबंदी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पर बहस शुरू की जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

सुड़गांव में ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन

सुड़गांव में ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन सुड़गांव और मंडला "ए" के बीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *