Monday , May 20 2024
Breaking News

National Creators Award : PM मोदी ने जया किशोरी, मैथिली ठाकुर, RJ रौनक को किया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

 नई दिल्ली
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में मैथली ठाकुर, जया किशोरी सहित कई युवा हस्तियों को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Award) से सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर को दिया पुरस्कार

पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। वहीं, उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। पीएम मोदी ने इस दौरान ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया। उन्होंने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया।

नमन देशमुख को मिला शिक्षा श्रेणी में पुरस्कार

प्रधानमंत्री मोदी ने गेमिंग श्रेणी में निश्चय को सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर का पुरस्कार अंकित बैयानपुरिया को मिला। पीएम मोदी ने शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार नमन देशमुख को दिया।

युवा हस्तियों से क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आप वो लोग हैं जिन्होंने अपने लिए जगह बनाई है और यही कारण है कि आप भारत मंडपम में हैं। यही वह जगह है जहां जी-20 का आयोजन किया गया था।

ये अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए हैं. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने का है.

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर के नाम सबसे बड़े अवॉर्ड

कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया है. यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया है. कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया है. वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है.

किन्हे किस-किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड?

कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स
बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी
बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख
बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया

बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी

बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी – कबिता सिंह
Disruptor ऑफ द ईयर अवॉर्ड – रणवीर इलाहाबादिया
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल)- आरजे रौनक
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (फीमेल)- श्रद्धा
बेस्ट माइक्रो क्रिएटर अवॉर्ड – अरिंदामन
बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय

हेरिटेज फैशल आइकॉन अवॉर्ड- जाह्वनी सिंह
स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड- मल्हार कलाम्बे

फेवरेट ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड- पंक्ति पांडेय
सेलिब्रिटी क्रिएटर अवॉर्ड- अमन गुप्ता
 

'आने वाले सालों में ये अवॉर्ड बड़ी क्रांति लाएंगे'

पीएम मोदी ने पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेने जा रहा है. इन अवॉर्ड से युवाओं को नई पहचान मिली है. युवा ही इस देश का भविष्य है. ये युवाओं की ताकत है कि वे खुद ही कंटेंट तैयार करते हैं, एक्ट करते हैं, उसे एडिट करते हैं और फाइनल प्रोडक्ट पेश करते हैं. इससे समझ में आता है कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त प्रभाव डाल रहा है. आज लाखों लोग इंटरनेट पर कंटेंट बना रहे हैं. हमने पहले कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया कंटेंट से इतना प्रभाव डाला जा सकता है. ये एक क्रांति की तरह है.

About rishi pandit

Check Also

निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली

देहरादून देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *