Wednesday , January 1 2025
Breaking News

National: जौनपुर अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी करार, सजा पर बुधवार को होगा फैसला

National uttar pradesh former mp dhananjay singh found guilty in jaunpur kidnapping case decision on punishment to be taken on wednesday: digi desk/BHN/जौनपुर/ उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। अपहरण और रंगदारी मामले में अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है। अब जौनपुर की कोर्ट बुधवार को सजा का एलान करेगी। फिलहाल धनंजय जेल में बंद है। दरअसल पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव को एमपी-एएलए कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में दोष करार दिया है। ये मामला 2020 का है।

नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण का आरोप

10 मई 2020 को नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले जाया गया। शिकायत में पीड़ित ने बताया, ‘धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गोलियां दी। साथ ही कम गुणवत्ता वाली सामग्री का आपूर्ति करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर रंगदारी मांगी थी।’

शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर धनंजय सिंह को अरेस्ट किया। हालांकि बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई। बता दें धनंजय ने 27 साल की उम्र 2002 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें जीत दर्ज कर जनता दल यूनाइटेड के विधायक बने। इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए। बसपा के टिकट पर 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

About rishi pandit

Check Also

मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद पर बयान का RSS के मुखपत्र ने किया समर्थन

नई दिल्ली आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने पिछले दिनों एक भाषण में कहा था कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *