Wednesday , July 3 2024
Breaking News

शादी के लिए लड़कों से मिल रही हैं रागिनी खन्ना

मुंबई

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना पिछले काफी समय से छोटे परदे से दूर हैं। तकरीबन 12 साल पहले वो फिक्शन शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। अपने चुलबुले अंदाज से रागिनी ने घर-घर में अपनी जगह बनाई थी। इसके बावजूद, बीते काफी समय से वह किसी फिक्शन शो में नजर नहीं आईं। साल 2016 में वो आखरी बार रियलिटी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में नजर आई थीं। इन दिनों, रागिनी अपने सोशल मीडिया पर खुद के बनाए कंटेंट पर काम कर रही हैं।

इतना ही नहीं, वो अपनी मां कामिनी खन्ना के सपनों को पूरा करने की राह पर भी निकल पड़ी हैं। एक्ट्रेस की मानें तो किसी और के विजन की बजाए खुद के विजन पर काम करना काफी संतोषजनक है। रागिनी लंबे समय तक सिंगल रही हैं। एक वक्त था जब उन्हें रिलेशनशिप में कमिटमेंट से डर था। लेकिन अब वो अपना घर बसाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर मैं जिस तरह का काम कर रही हूं उसमें बहुत मजा आ रहा है। बहुत ज्यादा सीख रही हूं। पहले मैं हमेशा दूसरे के विजन पर काम करती थी। अब मैं अपने और अपनी मां के विजन पर चल रही हूं। अब फोर-फ्रंट में रहकर आइडिएशन पर काम होता है। खुद का कंटेंट क्रिएट करने में ज्यादा मजा आता है। जब मैं टेलीविजन पर काम कर रही थी, तब मैं सोशल मीडिया से बहुत अट्रैक्टेड थी लेकिन, उस वक्त टीवी पर मैं बहुत ज्यादा दिखती थी। मुझे लगता था कि सोशल मीडिया पर आई तो ओवरडोज हो जाएगा। टीवी से ब्रेक लेकर मैंने वर्ल्ड सिनेमा सीखना शुरू कर दिया। मैंने एक्टिंग वर्कशॉप ली। ‘गुडगांव’, ‘पोषम पा’, ‘घूमकेतु’, ‘भाई इन प्रॉब्लम’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनकर सिनेमा को एक्सप्लोर किया। मैं हमेशा टीवी की शुक्रगुजार रहूंगी लेकिन अब मुझे कुछ नया करना है। मेरी मम्मी सिंगर हैं। उनकी बहुत सारी ख्वाहिशें थीं।

मुझे लगा कि क्यों ना मम्मी को नर्चर करने में जुट जाऊं? मैं और मम्मी वो कर रहे हैं जो हमें कभी करने का मौका नहीं मिला। दरअसल, मैं सिंगर बनना चाहती थी। अपनी मां और नानी, श्री निर्मला देवी जोकि एक पॉपुलर क्लासिकल सिंगर थी, उनकी राह पर चलने की ख्वाहिश थी। लेकिन, मुझे मम्मी से म्यूजिक डायरेक्टर्स को कॉल लगवाने में शर्म आती थी। मुझे अपनी मां या नानी से तुलना होने का बहुत डर लगता था। मैं शुरू से ही थोड़ी अंडर-कॉन्फिडेंट रही हूं। जब मैंने अपने भाई अमित को एक्टिंग के लिए आॅडिशन देते हुए देखा तो सोचा इस फील्ड में अपनी किस्मत आजमाती हूं। आॅडिशन में लोगों को पता भी नहीं चलेगा। मैं थोड़े बहुत पैसे कमा के निकल जाऊंगी। आॅडिशन देना शुरू किया। कई एड मिले। कुछ महीनों बाद, पहला टीवी शो- ‘राधा की बेटियां’ आॅफर हुआ। उसके बाद, कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन हां, सिंगिंग का शौक आज भी रखती हूं। हर दिन, रियाज करती हूं।

About rishi pandit

Check Also

‘कियारा से जान का खतरा, सिड को बचा लो…’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन से ठगे गए 50 लाख

मुंबई बॉलीवुड एक्टर्स को स्टार बनाने में उनके सोशल मीडिया फैन क्लब्स का भी बहुत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *