Wednesday , July 3 2024
Breaking News

दिया कुमारी ने दी 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति

दिया कुमारी ने दी 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति

 प्रदेश के हर कोने में मां और बच्चों को सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके- दिया कुमारी

 आंगनबाड़ियों सुदृढ़ीकरण के लिए 6204 आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत की स्वीकृति

जयपुर
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत समेकित बाल विकास सेवाएं के सुदृढ़ीकरण के लिए 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति दी है। श्रीमती दिया कुमारी ने महिला एवं बाल विकास शासन सचिव कृष्ण कुणाल को क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों को एक मार्च से शुरू कर दिये जाने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल के नेतृत्व में बालक, बालिकाओं के स्वस्थ, शिक्षित एवं सुपोषित विकास करने और महिलाओं का सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 इसी क्रम में 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ियों में क्रमोन्नत किया गया है ताकि प्रदेश के हर कोने में मां और बच्चों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके। इससे माताओं, बच्चों को जहां स्वस्थ सुपोषण मिलना आसान हो जाएगा वहीं बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी अच्छे से मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्रदेश में मिनी आंगनबाड़ी संचालित होने से केवल एक मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुआ करती थी। इससे उस मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिनी आंगनबाड़ी संचालित करने में कठिनाई आती थी। अब इन 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ी बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। मुख्य आंगनबाड़ी पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका होने से आंगनबाड़ी के संचालन में अधिक सुविधा होती है। उन्होंने बताया कि इन 6204 मिनी आंगनबाड़ियों पर कार्यरत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा वहीं इन क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों पर 6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार-भतीजे चिराग ने चाचा पशुपति का रोका राजनीतिक करियर? रार में राष्ट्रीय राजनीति से हुए गायब

पटना/हाजीपुर. लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के नेता अब भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *