Sunday , October 6 2024
Breaking News

Bihar : मांझी ने बताया नीतीश सरकार में क्या हेरफेर कर रहे थे तेजस्वी, मिला जवाब- बिहार का व्याकरण बदल दिया

पटना.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक ने सनसनीखेज बयान देकर लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि तेजस्वी यादव ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर 50-50 लाख रुपये वसूले। और, इसके जरिए उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए। हालांकि, सही वक्त पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी भनक लग गई और खेला होने से बच गया। इधर, तेजस्वी यादव पर लगे इन आरोपों के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव पर जनता को भरोसा है।

आज राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार का व्याकरण बदल दिया है। राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद के करीबी मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा का मैं 20 फरवरी से हिस्सा रहा हूं। मैं कई साल से राजनीति में हूं। कई जगह गया हूं। ऐसा जनसैलाब नहीं देखने को मिला। तेजस्वी यादव अब तक 22 जिले कवर कर चुके हैं। और, हर जिले में पहले सभाएं हुईं। सभाओं के बाद यह तय किया गया कि आगामी रैली के मद्देनजर अब रोड शो किया जा रहा है। सोमवार सुबह जब हमलोग पटना से चले तो रात से ढाई बजे सुपौल पहुंचे। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का व्याकरण क्या है? हर जाति और हर समुदाय की भागीदारी है। युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है। भपटियाही में रात के डेढ़ बजे महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यह अपने आप में बदलाव का संकेत हैं।

राज्यसभा सांसद बोले- बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार का व्याकरण बदल दिया है। लोग अब मंदिर-मस्जिद नहीं सुनना चाहते हैं। उन्हें नौकरी चाहिए। बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी। भरोसा मतलब तेजस्वी। बेहतर अस्पताल मतलब तेजस्वी। तेजस्वी यादव ने लोगों का दिल जीत लिया है। रसोइया, आंगनबाड़ी, सेविका, आशा, ममता के मानदेय में बढ़ोतरी की बात हो रही है। यह बदलाव लोकतंत्र के लिए उचित है। बिहार के लिए उचित हैं। इस बदलाव का परिणाम आगामी लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर देखने को मिलेंगे।

About rishi pandit

Check Also

भरतपुर जिले में स्कूल बस में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं से की शर्मनाक हरकत, फाड़े कपड़े, छात्रों से की मारपीट

भरतपुर भरतपुर जिले में 'अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास' वाला राजस्थान पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *