Sunday , October 6 2024
Breaking News

Rajasthan News: टेंट के गोदाम में लगी आग से लाखों का माल स्वाहा, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

धौलपुर.

शहर के कोतवाली थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक टेंट के गोदाम में मंगलवार तड़के अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को तुरंत हादसे की सूचना दी लेकिन दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी। टेंट संचालक रामेश्वर दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते टेंट के गोदाम में आग लग गई।

गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत टेंट संचालक और अग्निशमन विभाग को हादसे की सूचना दी लेकिन दमकल गाड़ी समय रहते नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके एक घंटे बाद दमकल गाड़ी के पहुंचने से लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। टेंट संचालक ने बताया आग लगने से गोदाम में रखा टेंट का काफी सारा सामान जल गया, हादसे में करीब 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। गनीमत रही हादसा बड़ा रूप नहीं ले सका और कोई भी हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

भरतपुर जिले में स्कूल बस में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं से की शर्मनाक हरकत, फाड़े कपड़े, छात्रों से की मारपीट

भरतपुर भरतपुर जिले में 'अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास' वाला राजस्थान पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *