Monday , May 13 2024
Breaking News

शराब तस्कर MBA ग्रेजुएट गिरफ्तार, बेरोजगारों को नौकरी और हर दिन थी 9 लाख की कमाई

Ilegal liquer padler mba graduate:digi desk/BHN/ बिहार में शराब बिक्री पर बैन है। इसका ही फायदा 28 साल के एक पढ़े लिखे युवक ने उठाया। वह शराब तस्कर बन गया। नोएडा के प्राइवेट कॉलेज से एमबीए ग्रेजुएट अतुल सिंह की शराब बेचकर किस्मत बदल गई। वह एक कंपनी का मालिक है, साथ ही लग्जरी कार, 8 लाख की स्पोर्ट्स बाइक और महंगा आईफोन चलाता है। लेकिन अतुल की किस्मत ज्यादा दिन उसपर मेहरबान नहीं रही। गुरुवार शुक्रवार की दरमयानी रात पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अतुल को शहर के महात्मा गांधी नगर में किराये के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से करीब 21 लाख रुपए की 1100 लीटर शराब जब्त कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतुल के पास से एक डायरी बरामद हुई है। जिससे पता चला है कि वह हर दिन 9 लाख रुपए की शराब बेचता था। पुलिस ने आगे जांच के लिए उसके बैंक पासबुक और दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक अतुल सिंह पटना के अलावलपुर गांव का रहने वाला है। उसने कई बेरोजगारों को शराब डिलेवरी का काम दे रखा है। हर लड़के को अतुल हर दिन का 500 रुपए देता था। इस काम में उसके साथ 30 ज्यादा लड़के हैं। अतुल के बारे में पुलिस को जानकारी दो लड़कों की गिरफ्तारी के बाद मिली। शुरुआत में वह खुद को एक बड़े संस्थान का छात्र बताकर गुमराह करता रहा। हालांकि पुलिस के सख्त रवैया पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके कमरे से एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें 1.75 लाख रुपए मिले हैं। आरोपी ने पटना में दो कमरे किराए पर ले रखे थे, जहां वह शराब को स्टोर करता था।

 

About rishi pandit

Check Also

पुलवामा में वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतारें, श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए डाला जा रहा वोट

नई दिल्ली तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से वोटिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *