Saturday , June 29 2024
Breaking News

Rajasthan News: गलत खून चढ़ाने से युवक की मौत के मामले में तीन डॉक्टर एपीओ, एक नर्सिंग ऑफिसर निलंबित

जयपुर.

प्रदेश के सबसे बड़े कहे जाने वाले सरकारी अस्पताल एसएमएस में इलाज के लिए भर्ती युवक को गलत ब्लड चढ़ा देने से उसकी दोनों किडनियां फेल हो गईं, जिसके कारण युवक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया था। युवक सचिन की इस तरह मौत ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज द्वारा जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी।

समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अस्थि रोग विभाग के सह आचार्य डॉ. एस.के. गोयल, रेजिडेंट डॉक्टर ऋषभ चालना और डॉ. दौलत राम और नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार वर्मा को मामले में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने तीनों डॉक्टरों को एपीओ किए जाने के साथ ही नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार वर्मा के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। डॉ. एस.के. गोयल अब चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में अपनी उपस्थिति देंगे। बाकी दोनों डॉक्टर्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय में और नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार वर्मा चिकित्सा व स्वास्थ्य मुख्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे। ध्यान रहे कि एक्सीडेंट में घायल होने के बाद एसएमएस में भर्ती कराए गए युवक सचिन को गलत ब्लड चढ़ाने से उसकी दोनों किडनियां फेल गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में हुई इस गंभीर लापरवाही के मद्देनजर एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से एक जांच समिति गठित की गई थी, जिसमें तीन डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर को दोषी पाया गया।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-बूंदी में किसान की हत्या कर गहने और नगदी लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में बूंदी का गोठड़ा गांव में एक बुजुर्ग किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *