जल्दी शुरू कर सकती है नई राजनीतिक पारी

फेसबुक अकाउंट से शेयर एक पोस्ट में शताब्दी राय ने यह भी घोषणा की है कि वह 16 जनवरी दोपहर 2 बजे अपने राजनीतिक करियर को लेकर किया गया फैसला सभी को बताएंगी। शताब्दी ने पोस्ट में लिखा है, हाल ही में कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे पार्टी के किसी कार्यक्रम में क्यों नहीं देखा जा रहा है? मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं। मैं लोगों के साथ रहना पसंद करती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि कई लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि मैं वहां जाउं और लोगों से मिलूं। आखिर यह कौन है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है, लेकिन उन्होंने जरूर यह लिखा है कि 16 जनवरी को दोपहर दो बजे बताउंगी कि मैं क्या निर्णय लेने जा रही हूं।

गौरतलब है कि शताब्दी राय बांग्ला फिल्मों की ख्यात अभिनेत्री भी रह चुकी है और बीते कुछ दिनों टीएमसी में खुद की अवहेलना से काफी परेशान भी है। इससे पहले शताब्‍दी राय ने साल 2009 में टीएमसी के टिकट पर बीरभूम से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। बाद में वह 2014 और 2019 में भी इसी सीट से चुनाव जीतीं। बंगाली सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री और निर्देशक को दो बार बीजेएफए सम्‍मान मिल चुका है।