Saturday , October 5 2024
Breaking News

रूद्र यज्ञ के सातवें दिन माता कालरात्रि का पूजन संपन्न

रायपुर

महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति के तत्वाधान में गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित 10 फरवरी से यज्ञाचार्य पं राजेंद्र प्रसाद तिवारी थान खमरिया वाले तथा मंदिर के आचार्य पं श्री लालजी त्रिपाठी के आचार्यत्व में अनेक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन कराया जा रहा है।

न्यास समिति के सदस्य पं विजय कुमार झा ने बताया है कि शुक्रवार सप्तमी के पावन तिथि पर मां कालरात्रि स्वरूपा भगवती का विशेष श्रृंगार एवं पूजन किया गया। आज नर्मदा जयंती के पुण्य अवसर पर मां नर्मदा का विशेष स्मरण यज्ञार्थियों को कराया गया। गुप्त नवरात्रि के दौरान गौ हत्या, व गो तस्करी बड़ी मात्रा में हो रहे हैं। यज्ञाचार्य पं राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा केवल गौ माता की जय बोलने से आत्म शुद्धि नहीं मिलेगी। बल्कि गौ हत्या व गौ तस्करी कड़ाई से बंद हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। यज्ञ में प्रतिनिधि स्वरूपेण अध्यक्ष आनंद शर्मा, दुर्गा प्रसाद पाठक मंदिर व्यवस्थापक, महेंद्र पांडे ग्राम व्यवस्थापक, कोषाध्यक्ष विजय शंकर अग्रवाल, व्यास नारायण तिवारी, ललित तिवारी, शेखर दुबे, कृपाराम यदु, उपेंद्र शुक्ला, सत्यनारायण अग्रवाल, सूरज फुटान, कुंजलाल यदु, मंदिर पुजारी श्रीकांत पाण्डेय, मनोज शुक्ला, लक्ष्मीकांत पांडे आदि यज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका अदा कर रहे हैं।

दूसरी ओर मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था लक्ष्मण प्रसाद उपाध्याय, पं भावेश शुक्ला, विवेक दुबे, देवेंद्र शर्मा, दिलीप अग्रवाल,अज्जू ,पिंटू अग्रवाल, संध्या संतान प्राप्ति की कामना वाले दंपति को प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे यज्ञ आरती के बाद खीर प्रसाद वितरित किया जा रहा है। आज मंदिर परिसर यज्ञ स्थल पर रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत ने संध्या यज्ञ का पुण्य फल प्राप्त कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया।

About rishi pandit

Check Also

महंत कॉलेज में बैंकिंग वित्तीय और बीमा के क्षेत्र में रोजगार की संभावना पर कार्यशाला

रायपुर महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के आई क्यू ऐ सी , इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *