सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केंद्र में उपयोग होने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की एफएलसी का कार्य में सहयोग के लिये नियुक्त किये गये कर्मचारियों को कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इनमें भृत्य राम अवतार, ज्वाला प्रसाद सिंह, छोटेलाल, सुनील गौतम, अजय गुप्ता, राजकुमार वर्मा, राममिलन कोल, राजकुमार कोल सफाई संरक्षक संतोष, कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र सोनी एवं चौकीदार सुरेश के नाम शामिल हैं। ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये सभी संबंधितों को जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निर्वाचन कार्य बाधित हुआ है। क्यो न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 10 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये एक दिवस का वेतन रोका जाये।
जल जीवन मिशन योजना से घर-घर पहुंच रहा पानी
ग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या का हुआ निदान

सतना जिले की जनपद पंचायत सोहावल के ग्राम कोठरा निवासी समृद्ध कृषक वर्ग से होकर उन्नत खेती किसानी का कार्य करते हैं। कुछ परिवार पशुपालन एवं मजदूरी से भी अपनी आजीविका का निर्वहन करते हैं। आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से संपन्न इस ग्राम में जन भागीदारी आधारित भी कई विकास कार्य हुए हैं। विगत वर्षों से ग्राम कोठरा में पानी की समस्या रही है। गर्मी के समय जल संकट बढ़ जाता था। लोगों को दूर-दराज के क्षेत्रों के जलस्त्रोतों से पानी लाना पड़ता था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। पानी की टंकी का निर्माण हुआ और घर-घर नल कनेक्शन प्रदाय किया गया। अब ग्रामवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल गई और घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
कोठरा ग्राम पंचायत सरपंच पंकज सिंह ने बताया कि लगभग 2 हजार आबादी वाली ग्राम पंचायत के वार्डों में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाकर बोरवेल के माध्यम से घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इसके पहले पानी के लिये लोगों को काफी दूर जाना पडता था। लेकिन जब से घर पर ही पानी मिल रहा है, तो ग्रामवासियों को पेयजल संकट से छुटकारा मिल गया है। इस कार्य के लिये उन्होने प्रधानमत्री एवं मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
योजना की लाभार्थी अंजू सिंह का कहना है कि अब हमे घर पर ही नल जल योजना के तहत पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे हमारे समय की बचत होती है और हर काम समय पर हो रहा है। अब हमें पानी की समस्या से निदान मिल चुका है। इसके लिए मै प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं।