जयपुर.
राजस्थान में बजरी का अवैध खनन बड़ा मुद्दा है। पिछली गहलोत सरकार या उससे पहले की वसुंधरा सरकार हो बजरी को लेकर एक ही कारोबारी का नाम सामने आता रहा। वह मेघराज सिंह शेखावत है। बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में बजरी के अवैध खनन का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। बुधवार को पहली बार मेघराज के ठिकानों तक ED पहुंच भी गई।
लेकिन इस पूरी कार्रवाई को लेकर हनुमान बेनीवाल की भूमिका भी सामने आ रही है। यह दाखा खुद हनुमान भी कर रहे हैं। हनुमान ने बताया कि राजस्थान में बजरी के अवैधर खनन के खिलाफ उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के साथ कुछ दस्तावेज वित्त सचिव को दिए थे। हनुमान ने बजरी के मुद्दे को संसद और विधानसभा दोनों ही जगहों पर लगातार उठाया भी है। बेनीवाल ने कहा है कि बजरी माफिया के विरुद्ध उनके आंदोलन और सरकार से हुई वार्ता के बाद अब ईडी हरकत में आई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक कथित बजरी माफिया द्वारा किए गए अरबों के राजस्व नुकसान और अन्य आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों में ईडी की एंट्री हुई है, जो अच्छी बात है. ईडी को बजरी माफिया और उनके सहयोगी नेताओं की बजरी सहित अन्य मामलों में गहनता से जांच करने की आवश्यकता है।