Thursday , January 16 2025
Breaking News

दिल्ली पुलिस ने 30,000 आंसू गैस के गोले ग्वालियर से मंगवाए

नईदिल्ली

दिल्ली पुलिस ने 30,000 से अधिक आंसू गैस के गोले के ऑर्डर दिए हैं, एक अधिकारी ने कहा, क्योंकि बल पंजाब के किसानों को उनके 'दिल्ली चलो' विरोध के तहत राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने की तैयारी कर रहा है। इसलिए दिल्ली पुलिस ने भी उन्हें रोकने के लिए कमर कस ली है।

पंजाब से मार्च कर रहे सैकड़ों किसानों को दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास हरियाणा के साथ राज्य की सीमा पर रोक दिया गया है। हरियाणा सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश करने के लिए उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने पर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि तैयारी के तहत, दिल्ली पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) से 30,000 और का ऑर्डर दिया है।

 आंसू गैस के गोले की उम्र तीन साल होती है
उन्होंने कहा कि ताजा ऑर्डर किए गए गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं। आंसू गैस का गोला एक दंगा-रोधी उपकरण है जिसका उपयोग सुरक्षा बल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करते हैं। गैस आंखों में जलन पैदा कर आंसू लाती है। क अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक आंसू गैस के गोले की उम्र तीन साल होती है जिसके बाद उनका प्रभाव धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है, लेकिन बलों द्वारा अभ्यास उद्देश्यों के लिए उनका उपयोग सात साल तक किया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-राज्य में 31 एम-सेण्ड इकाइयों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू, प्रमुख सचिव बोले-‘निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे’

जयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकान्त ने बताया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *