Friday , November 29 2024
Breaking News

Rajya Sabha : राजग से भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता, संजय झा ने नामांकन भरा; कांग्रेस से अखिलेश सिंह का नाम जारी

पटना.

सरस्वती पूजा के दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से तीन लोगों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कांग्रेस ने बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की बुधवार को जारी सूची में सोनिया गांधी के बाद बिहार से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम था। इधर, राजग की ओर से भाजपा के दो प्रत्याशी और जदयू के एक प्रत्याशी नामांकन भरने बिहार विधानमंडल पहुंचे।

उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत राजग के सभी वरीय नेता भी मौजूद थी। बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में भाजपा से डॉ. भीम सिंह तथा डॉ. धर्मशीला गुप्ता जबकि जदयू से संजय कुमार झा ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से वामपंथी दीपांकर भट्टाचार्य को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा पर विराम लग गया है। महागठबंधन के घटक कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का नाम जारी कर दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी सूची में सबसे ऊपर सोनिया गांधी का नाम है। उसके बाद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का ही नाम है। बुधवार को कांग्रेस ने राज्यसभा के चार प्रत्याशियों का नाम जारी किया।

About rishi pandit

Check Also

मनीष सिसोदिया इस्कॉन डायरेक्टर से मुलाकात कर बांग्‍लादेश के हालात के बारे में जानकारी ली, सख्‍त कदम उठाने की मांग

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज आज इस्कॉन मंदिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *