Monday , May 20 2024
Breaking News

Farmers Protest: करनाल रोड पर जाम लगने से परेशान लोग, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन से हाई अलर्ट पर प्रशासन

National farmers protest people upset due to jam on gt karnal road administration on high alert due to farmers dilli chalo protest: digi desk/BHN/नई दिल्ली।/दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर इस समय कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ड पर है। जीटी करनाल रोड पर ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार जाम की वजह से थम गई है।

दिल्ली में बॉर्डर को किया सील

किसानों ने एलान कर रखा है कि वह 13 फरवरी को किसान आंदोलन शुरू करने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए “दिल्ली चलो” का नारा दिया है। पुलिस प्रशासन ने सिंघु बॉर्डर पर अपनी तैनाती बढ़ा दीहै। रविवार सुबह से बॉर्डर पर कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, सीमेंट व लोहे के बैरिकेड्स व अन्य सामान को लाकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिया हैं।

पुलिस ने तैयारी की पूरी

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस किसान आंदोलन को लेकर सतर्क है। आलाधिकारियों के निर्देश पर सारे सुरक्षा इंतेजाम पूरे कर लिए हैं। बॉर्डर के आसपास कुछ सीसीटीवी बंद मिले थे। उनको फिर से सही कर दिया गया है।

16 कंपनियों की होगी तैनाती

दिल्ली पुलिस ने तीन से अधिक मचान बनाए हैं। इन पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए है। यह जवान बॉर्डर पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर हालात खराब न हों, इसलिए 16 कंपनियां यहां लगाई जाएंगी। इनमें 2500 से 3000 जवान तैनात दिल्ली पुलिस व अर्ध्द सैनिक बल के होंगे।

About rishi pandit

Check Also

National: समर्थकों की बेकाबू भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग, मंच तक पहुंचे, अखिलेश व राहुल नहीं दे पाए भाषण

National up politics uncontrollable crowd of supporters broke barricades reached the stage akhilesh and rahul …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *