Wednesday , June 26 2024
Breaking News

2021 में नहीं आएगी शाहरुख खान की कोई फिल्म, पढ़िए रिलीज होने वाली मूवीज की पूरी लिस्ट

2021 Bollywood films list:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी के कारण साल 2020 हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरा रहा। कई बड़े प्रोजेक्ट अटक गए। अच्छी खबर यह है कि जो फिल्म में 2020 में रिलीज नहीं हो सकीं, वे नए साल में रिलीज होने जा रही हैं। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अजय देवगन, सैफ अली खान, राज कुमार राव, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना….सब पूरी तैयारी में जुटे हैं। मनोरंजन का जो कोटा पिछले साल पूरा नहीं हो सका, वो इस साल पूरी कर दिया जाएगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में घिरीं रिया चक्रवर्ती भी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। वहीं शाहरुख खान की इस साल भी कोई फिल्म नहीं आने वाली है। हालांकि शाहरुख खान ‘पठान’ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जो 2022 में रिलीज होगी।

2021 Bollywood films list

राधे: सलमान खान, रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी

अंतिम: सलमान खान, आयुष

कभी ईद, कभी दिवाली: सलमान खान

83: रणवीर सिंह (कपिल देव की भूमिका में), दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन

जयेशभाई जोरदार: रणवीर सिंह, निर्माण यशराज फिल्म्स

सर्कस: रणवीर सिंह, निर्देशन रोहित शेट्टी

सूर्यवंशी: अक्षय कुमार

रक्षाबंधन: अक्षय कुमार, निर्देशन आनंद एल राय

बेलबॉटम: अक्षय कुमार

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार

अतरंगी रे: अक्षय कुमार, निर्देशन आनंद एल राय

बच्चन पांडेय: अक्षय

लाल सिंह चड्ढा: आमिर खान, करीना कपूर, विजय सेठी और मोना सिंह, निर्देशन अद्वैत चंदन

बंटी और बबली-2: सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कमर शरवारी

भूत पुलिस: सैफ अली खान

भुज-दा प्राइड ऑफ इंडिया: अजय देवगन

मैदान: अजय देवगन (इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सईद अब्दुल रहीम की बायॉपिक)

शमशेरा: रणबीर कपूर

गंगूबाई काठियावाड़ी: आलिया

तूफान: फरहान अख्तर (मुक्केबाज की भूमिका)

हीरोपंती 2: टाइगर श्रॉफ

बागी 4: टाइगर श्रॉफ

गणपत: टाइगर श्रॉफ

भूल भुलैया-2: कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियरा अडवाणी

दोस्ताना-2: कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर, लक्ष्य

तेजस: कंगना रनोट

रश्मि रॉकेट: तापसी पन्नू

अनेक: आयुष्मान खुराना, निर्देशन अनुभव सिन्हा

चंडीगढ़ करे आशिकी: आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर

धमाका: कार्तिक आर्यन

फोन भूत: कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी

आर.आर.आर: अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण, ओलिविया मॉरिस, निर्देशन एसएस राजामौली

ब्रह्मास्त्र: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

बधाई दो: राज कुमार राव

सरदार उधम: विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती

About rishi pandit

Check Also

टॉम क्रूज और केटी होम्‍स की बेटी सूरी हुईं हाई स्‍कूल ग्रेजुएट, हटाया पिता का सरनेम

न्यूयॉर्क टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी सूरी एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *