Saturday , June 1 2024
Breaking News

National: बहुमंजिला थी हरदा की पटाखा फैक्ट्री, मलबे में मिला फैक्ट्री मालिक का गरीबी रेखा का राशन कार्ड

  1. वीडियो में फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से से धुआं का गुबार उठता दिख रहा है
  2. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटाखा फैक्ट्री एक नहीं तीन मंजिला थी
  3. करोड़ों रुपये कमाने वाला पटाखा फैक्ट्री का मालिक का बीपीएल का कार्ड भी मिला

Madhya pradesh harda firecracker factory was very big new video came out owners bpl ration card found in debris: digi desk/BHN/हरदा/ हरदा की बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री हादसे से जुड़े कई चौकाने वाले वीडिया इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर हरदा ब्लास्ट न्याय संघर्ष समिति नामक ग्रुप पर शनिवार शाम सात बजे 29 सेकंड का एक वीडिया प्रसारित हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटाखा फैक्ट्री एक नहीं तीन मंजिला थी। फैक्ट्री की लंबाई भी आसानी से समझी जा सकती है। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस समय फैक्ट्री में यह हादसा हुआ वहां कितने कर्मचारी और मजदूर कार कर रहे होंगे।

पीछे से हुई आग लगने की शुरुआत

फैक्ट्री में आग अचानक नहीं लगी बल्कि फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से से धुआं का गुबार उठता दिख रहा है। आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बनने लगी थी। हादसे वाले दिन भी कई पीड़ित यह कह रहे थे कि आग फैक्ट्री के पीछे से लगना शुरू हुई। इसके बाद एक के बाद एक कई विस्फोट होते गए।

आग लगने के दौरान के शुरुआती दृश्य और बातचीत

वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शी चिल्ला चिल्लाकर कह रहे थे कि यहां से भागो यहां से भागो…, अरे सब को निकालो…, हां बाहर निकालो…, अरे बाहर निकलो…, अंदर से बाहर निकलो कौन कौन है…, अरे उनको बुलाओ ना यार…, मत करो कुछ भी…। इस बीच कुछ लोग फैक्ट्री के पीछे जाते दिखे, जिन्हें कहा जा रहा है कि पीछे मत जाओ पर लोग जाते गए।

फैक्ट्री मालिक का गरीबी रेखा का राशन कार्ड

पटाखा फैक्ट्रियों से करोड़ों कमाने वाला राजू सेठ अग्रवाल का मलबे में राशन कार्ड मिला। उसकी सालाना आय महज 60 हजार लिखी है। सुनने में यह बात थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी। मगर मलबे में मिले राजू अग्रवाल के राशन कार्ड कुछ इसी तरह की कहानी बयां कर रहा है। राशन कार्ड में मुखिया का नाम, लिंग/आयु, पिता का नाम, पता, पंजीयन क्रमांक, परिवार के सदस्यों की संख्या, व्यवसाय, एलपीजी उपभोक्ता क्रमांक सहित अन्य जानकारियां साफ साफ पढ़ी जा सकती हैं।

पटाखा फैक्ट्री मालिका का राशन कार्ड मिला

पटाखा फैक्ट्री मालिक एवं आरोपित राजेश अग्रवाल का राशन कार्ड इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो मुझे भेजिए मैं उसकी जांच कराता हूं। – आदित्य सिंह, कलेक्टर, हरदा

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत 57 सीटों पर 1 जून को मतदान, जेपी नड्डा करेंगे बड़ी बैठक

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *