Sunday , June 2 2024
Breaking News

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत

cabinet minister complane:digi desk/BHN/महू के बड़गौंदा वन क्षेत्र में मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने की एक शिकायत पुलिस को दिया गया है। यह आवेदन राम सुरेश दुबे नाम के वनपाल के द्वारा किया गया है। इस आवेदन के बाद पुलिस विभाग और वन विभाग दोनों के ही हाथ-पांव फूले हुए हैं। मामला क्षेत्र के आड़ा पहाड़ का है। जहां पिछले दिनों बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा था। यहां शिकायत मिलने पर 10 जनवरी को वन क्षेत्र महू की बड़गौंदा बीट के कक्ष क्रमांक 66 में अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी। यहां से निकलने वाली मुरम बिना अनुमति के ही सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल भी जा रही थी। शिकायत मिलने पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी क्रमांक एमपी 41 एचई 05 76 और ट्रैक्टर तथा ट्रॉली को जप्त कर प्रकरण कायम किया और इन वाहनों को वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया।

बड़गौंदा पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार 11 जनवरी को वनरक्षक जौहर सिंह के द्वारा सूचना दी गई कि मंत्री उषा ठाकुर, मनोज पाटीदार, सुनील यादव, वीरेंद्र आंजना, अमित जोशी सुनील पाटीदार, प्रदीप पाटीदार के अलावा करीब 15 से 20 लोग वन परिसर में जबरन घुसे और जेसीबी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ ले गए। वन पालराम सुरेश दुबे ने इस मामले में मंत्री सहित सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेसीबी ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद करने का आवेदन बड़गौंदा पुलिस को दिया है। इस मामले में अभी तक कैबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

 

About rishi pandit

Check Also

टोल टैक्स हुआ खत्म, अब ट्रैफिक मेें बाधक बना नाका तोड़ने का काम भी शुरू

इंदौर  इंदौर के एमआर-10 ब्रिज के टोल टैक्स से 18 साल बाद वाहन चालकों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *