Friday , November 1 2024
Breaking News

IND vs AUS 3rd Test: पुजारा ने पूरा किया टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन, ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बने

Cheteshwar Pujara Completed 6000 Runs:digi desk/BHN/ टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपना 6000 रन पूरा कर लिया है. इसके साथ ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरा करने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. पुजारा ने अपने 80वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. आईसीसी ने लिखा, ‘चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने. कितने शानदार बल्लेबाज हैं वह.’

पुजारा से पहले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं.

बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने तीसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की. हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दी. दोनों ने छठे विकेट पर लंबी साझेदारी की. दोनों दीवार की तरह क्रीज पर जम गये हैं. चार टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. चौथा टेस्ट मैच दोनों की टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है.

चौथा मैच ब्रिसबेन में खेला जायेगा. टीम इंडिया ब्रिसबेन के लिए मंगलवार को रवाना होगी. कड़े कोरेंटिन नियमों की राहत देने के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा था. ब्रिसबेन में दर्शकों की संख्या को सीमित कर दी गयी है. 50 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में बैठने की अनुमति दी गयी है. भारत ने तीसरा मैच ड्रॉ कराने के बाद एक 41 साल बाद चौथी पारी में 131 ओवर तक खेलने का कारनामा दोहराया.

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *