Thursday , May 16 2024
Breaking News

धान उर्पाजन को संग्रहीत करने आठ गोदाम किये गये अधिग्रहीत

सतना, भास्कर हिंदीन्यूज/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन कर 54500 मीट्रिक टन धान को संग्रहीत करने हेतु गोदामों की आवश्यकता होने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा सतना जिले की सीमा में स्थित 8 गोदाम-कैप को अधिग्रहण किया गया हैं।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कृषि उपज मंडी सतना की क्षमता 7500 मीट्रिक टन, कृषि उपज मंडी अमरपाटन की क्षमता 4000 मीट्रिक टन, कृषि उपज मंडी रामनगर की क्षमता 5000 मीट्रिक टन, कृषि उपज मंडी रामपुर बघेलान की क्षमता 5000 मीट्रिक टन, कृषि उपज मंडी मैहर की क्षमता 5000 मीट्रिक टन, बाबूपुर एकेवीएन की क्षमता 15000 मीट्रिक टन, कृषि उपज मंडी नागौद की क्षमता 5000 मीट्रिक टन एवं ग्राम जादौवपुर तहसील नागौद की क्षमता 8000 मीट्रिक टन गोदाम-कैप को अधिग्रहण किया गया है। संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी इन गोदाम-कैप का कब्जा लेकर शाखा प्रबंधक म.प्र हाउसिंग एंड लॉजस्टिक कॉपोर्रेशन को सौपेंगे। वेयरहाउसिंग कॉपोर्रेशन, वेयरहाउस में माल के रखरखाव एवं देखरेख की उचित व्यवस्था एवं अधिग्रहीत वेयरहाउस का किराया निर्धारित दर पर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

सीएम हेल्पलाइन शिकायते अब वाट्सएप के जरिए भी

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री हेल्पलाइन अब आमजन वाट्सएप के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। अब तक सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज की जाती थी पर अब वाट्सएप नम्बर 7552555582 पर भी प्रदेशवासी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। वाट्सएप के माध्यम से प्रदेशवासी अपना जाति, आय प्रमाण पत्र भी एक दिन में प्राप्त कर सकेंगे। उपरोक्त प्रमाण पत्र वाट्सएप के जरिए मिलने वाला मध्यप्रदेश राज्य का पहला राज्य बन गया है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *