Sunday , September 22 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को प्रकाशित बिहार की अंतिम मतदाता सूची, कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ से अधिक

पटना
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सोमवार को प्रकाशित बिहार की अंतिम मतदाता सूची (Voters List) के तहत अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7,64,33,329 हो गई है। अंतिम सूची में 12,09,347 नए मतदाता जोड़े गए हैं। बिहार राज्य निर्वाचन विभाग (Bihar State Election Department) के अनुसार प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या अब 3,64,01,903 हो गई है। 

80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या घटी
नई सूची के अनुसार, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय 7,79,360 की वृद्धि दर्ज की गई है, इसके साथ ही इनकी संख्या 1,47,062 से बढ़कर अब 9,26,422 हो गई है। बिहार राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राज्य में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2,07,136 घट गई है, अब इनकी संख्या 14,50,416 हो गई है। 

सूची में कुल 7,79,360 युवा मतदाता जोड़े गए
सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घर-घर सत्यापन के बाद मतदाता सूची से 2,07,136 प्रविष्टियां हटा दी गईं। उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बिहार की मतदाता सूची में कुल 7,79,360 युवा मतदाता जोड़े गए।'' राज्य के कुल 7,64,33,329 मतदाताओं में से पुरुष की संख्या 4,00,29,136 है। 

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *