Sunday , June 29 2025
Breaking News

Satna: विशेष कैंप में अनुपस्थित पाये गये 9 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत दावा-आपत्ति प्राप्त करने जिले के सभी मतदान केंद्रों में 20 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन किया गया था। विशेष कैंप के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति लेने का कार्य और बीएलओ की उपस्थिति का निरीक्षण करने अधिकारियों का दल गठित किया गया था। गठित दल द्वारा विशेष कैंप की तिथि 20 जनवरी को विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करने पर 9 केंद्रों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले। मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। समय-सीमा में समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा विशेष कैंप के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये बीएलओ में विधानसभा रैंगांव अंतर्गत सहायक अध्यापक राकेश कुमार उरमलिया, श्यामजी कोल, प्राथमिक शिक्षक राजेश अग्निहोत्री, अजीत बागरी, अध्यापक संजय पांडेय, हरवंश गर्ग, सहायक शिक्षक राजेश कुमार पटेल, पुष्पराज सिंह और शिक्षक रामनरेश लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जारी नोटिस में कहा गया है कि विशेष कैंप में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता बरती गई है। जो अनुशासनहीनता और कदाचरण की श्रेणी में आता है। क्यों न आनके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के अंतर्गत दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

मैहर जिले में आयोजित हुये विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर

मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने मैहर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विकासखंड अमरपाटन के गांव मौहारी कटरा और देऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में सहभागिता निभा रहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने आमजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभों और शासन की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्व-सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं अब अपने परिवार की उन्नति में भी योगदान दे रहीं हैं। जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत के सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशानुसार योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को निचले स्तर तक प्राप्त हो, इसके लिए संकल्प यात्रा मील का पत्थर साबित हो रही है।
शिविर में विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया किया गया। शिविर में आधार कार्ड, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार शिविर में व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने सुनाए अपने अनुभव भी साझा किये। लाभ पाने वाले हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

About rishi pandit

Check Also

सब देखते रहे और बेटी की गर्दन रेतता रहा हैवान, किसी ने नहीं रोकी उसकी मौत

नरसिंहपुर नरसिंहपुर शहर के बीचों बीच सिविल लाइन क्षेत्र में बने जिला अस्पताल में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *