Monday , May 13 2024
Breaking News

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 236 नए मामले दर्ज

नई दिल्ली
देश में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 236 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 2,031 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तीन मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते दिन तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि इनमें एक मरीज की मौत कर्नाटक से दर्ज की गई और पश्चिम बंगाल में दो मरीजों की मौत हुई।
 

कोविड के मामले में बढ़ोतरी
बता दें कि पांच दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 मिलने से इसके मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक, कोविड संक्रमित मरीजों में करीब 92 प्रतिशत मरीज घर पर रहकर ही ठीक रहे हैं। उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
  
अब तक कितने लोग हुए हैं संक्रमित?
भारत में कोविड-19 शुरू होने के बाद से अब तक साढ़े चार करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण के कारण देश भर में 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अब तक 4.4 करोड़ से अधिक कोविड संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। जानकारी के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

About rishi pandit

Check Also

Crime: युवक का मुंह काला कर गांव में घुमाया, पेशाब पिलाई, महिला को ले जाने की ग्रामीणों ने दी सजा

Uttar pradesh bareilly villagers blackened the face of man and paraded him around the village …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *