Sunday , May 19 2024
Breaking News

31 जनवरी से पहले फास्टैग केवाईसी अपडेट की जाँच: आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करें

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ वन व्हीकल वन FASTag पहल शुरू की गई है। NHAI का मकसद कई वाहनों के लिए एक ही FASTag का उपयोग करने से रोकने के लिए है। साथ ही एक ही वाहन के लिए कई FASTags का उपयोग करने पर रोक लगाने की कोशिश है। NHAI ने निर्देश के मुताबिक जिन FASTags की KYC पूरी नहीं है, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के मुताबिक 31 जनवरी के बाद ब्लॉक कर दिया जाएगा।

अगर आपके FASTag की KYC पूरी नहीं है, तो उसे बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। अगर आपको मालूम नहीं है कि आपके फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं है, तो उसका ऑनलाइन पता लगा सकते हैं।

कैसे FASTag केवाईसी स्टेटस करें चेक
सबसे पहले वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें या ओटीपी-बेस्ड वेरिफिकेशन करें।
एक बार लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड मेनू पर जाएं।
डैशबोर्ड के राइट साइड My Profile ऑप्शन सेलेक्ट करें।

My Profile पेज पर दिखेगा, जिसमें आपकी अपडेट की जानकारी होगी।
यदि आपका केवाईसी पूरी हैं, तो उसकी जानकारी मिलेगी।

कैसे केवाईसी करें अपडेट

My Profile पेज में आपको प्रोफाइल सब सेक्शन दिखेगा।
जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Customer Type सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद जरूरी दस्तावेज के तौर पर आईडी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट सब्मिट करना होगा।
अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रूफ सब्मिट करना होगा।
इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Kuhl ने लॉन्च किया नया दीवार पर लगने वाला फैन, देखें डिटेल्स

बीएलडीसी टेक्नोलॉजी वाले स्टाइलिश वॉल माउंटेड Kuhl फैन को भारत में लॉन्च कर दिया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *