Sunday , September 22 2024
Breaking News

Sirohi News: ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक, टिकट चेकिंग स्टाफ की तत्परता से बचाई गई जान

आबूरोड/जयपुर.

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को हार्ट अटैक आ गया। सूचना मिलने पर टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में सफर कर रहे एक डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने मरीज को सीपीआर दिया। साथ ही सूचना देकर आबूरोड स्टेशन पर एंबुलेस व्यवस्था करवाई गई। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही यात्री को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पूर्ण स्वस्थ होने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया।  

जानकारी के अनुसार यात्री गुरुदत्त भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन के ए-2 कोच में बर्थ संख्या 34 पर सफर कर रहे थे। ट्रेन के फालना और  आबूरोड के बीच चलने के दौरान उसके सीने में तेज दर्ज शुरू हो गया। उन्होंने ट्रेन चेकिंग स्टाफ जयप्रकाश बुंदेल को इसकी जानकारी दी। बुंदेल ने अपने सहयोगियों गोविंद मारू और मनीष सैनी को भी बुलाया। 

स्टॉफकर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर आबूरोड स्टेशन पर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई। साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे एक डॉक्टर की सहायता से यात्री को सीपीआर देकर प्राथमिक उपचार दिया गया। ट्रेन के आबूरोड पहुंचने पर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पूर्ण स्वस्थ होने के बाद गुरुदत्त बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। 

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *