Monday , April 14 2025
Breaking News

जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के मामले में आरोपी आरक्षक ने जेल में तोडा दम

poisonous alcohol liquor case: digi desk/BHN/अक्टूबर में जहरीली शराब से हुई 14 लोगों की मौत के मामले में आरोपित आरक्षक सुदेश खोड़े गुरुवार तड़के केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में मौत हो गई। खोड़े को हार्ट अटैक आया था। शव की पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। अक्टूबर में जहरीली शराब कांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में महाकाल थाने में पदस्थ आरक्षक सुदेश खोड़े, खाराकुआं थाने में पदस्थ शेख अनवर व नवाज शरीफ को आरोपित बनाया गया था। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच की गई थी। जांच में तीनों को दोषी पाया गया था। नवाज शरीफ व शेख अनवर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही बर्खास्त कर दिया गया था।

आरक्षक सुदेश खोड़े लंबे समय तक फरार था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। 24 नवंबर को ही वह थाने में पेश हो गया था। इसके बाद 26 नवंबर को उसे जेल भेज दिया गया था। इस दौरान एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने उसे बर्खास्त कर दिया था। गुरुवार को खोड़े की जेल में मौत हो गई। इस मामले में कुल 16 आरोपित थे। खोड़े की मौत के बाद 15 आरोपित अब भी जेल में हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी कोर्ट ने अभी किसी भी आरोपित को जमानत नहीं दी है।

दो महीने पहले हत्या के आरोपित की भी हुई थी मौत

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में 2 नवंबर को हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ काश्यप की हत्या के आरोपित सिराजुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि जांच के बाद मामला खुदकुशी का निकला था।

About rishi pandit

Check Also

बांधवगढ़ के बाघ बने हिंसक, कल एक बच्चे को मारने के बाद आज महिला पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उमरिया उमरिया जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र से समीपी ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *