Friday , April 26 2024
Breaking News

JEE Main: JEE Main के परिणाम आने के बाद शुरू हो जाएंगे MP के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश

JEE Main Admission in engineering collages: digi desk/BHN/ आइआइटी सहित देशभर के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के चौथे चरण के परिणाम 10 सितंबर को जारी होने वाले थे लेकिन देर रात तक भी परिणाम जारी नहीं हो सके। विद्यार्थी शुक्रवार सुबह से रात तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहे। शनिवार सुबह ज्यादातर विद्यार्थियों को पता लगा कि परिणाम अब 12 सितंबर को जारी होंगे। इस दिन विद्यार्थियों को पता लग जाएगा कि उन्हें कितने पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं। चारों चरण में से जिसमें सबसे ज्यादा पर्सेंटाइल प्राप्त होंगे उस आधार पर जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा।

देशभर से करीब 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस में शामिल होंगे। परीक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के पर्सेंटाइल 90 से ज्यादा आएंगे उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इन विद्यार्थियों के लिए एडवांस में शामिल होने के लिए पंजीयन की लिंक 13 सितंबर से खुल जाएगी। चौथे चरण के परिणाम का इंतजार खासकर प्रदेश के विद्यार्थियों को भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में जेईई मेन के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी। प्रदेश के कई विद्यार्थियों ने स्थानीय कालेजों में प्रवेश लेने के हिसाब से ही इस बार परीक्षा दी है। सितंबर में इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। अक्टूबर में सेकंड काउंसिलिंग का आयोजन हो सकता है।

 

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी की तुलना हनुमान से की, कांग्रेस को बताया भगवा का दुश्मन

खरगोन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनुमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *