Saturday , October 26 2024
Breaking News

Ram Mandir: राजस्थान का सबसे छोटा कारसेवक, कंधे पर बैठकर देखा था बाबरी विध्वंस, इन्होंने परिजनों से मिलाया

जयपुर.

रामभक्त लोकेंद्र सिंह नरूका ने साल 1992 की कारसेवा में जाने के अपने संस्मरण के बारे में इतिहासकार व शिक्षाविद डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका 'फुलेता' को बताया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 1992 में मेरी आयु मात्र नौ वर्ष थी तथा मैं कक्षा चार में पढ़ता था। उस समय मैं नियमित संघ की शाखा भी जाता था। राममंदिर आंदोलन की जानकारी मुझे अच्छे से थी। क्योंकि उस समय घर पर पांचजन्य अखबार साप्ताहिक आता था। 1990 से 1992 के दौरान पांचजन्य अखबार में रामजन्म भूमि आंदोलन की प्रमुख खबरें नियमित रूप से आती थी।

उन खबरों को पढ़कर राम मंदिर आंदोलन की जानकारी तो थी, साथ में मेरे मन में अयोध्या जाने का भाव जग चुका था। उस समय राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता माननीय अशोक सिंहल, साध्वी ऋतंभरा, आचार्य धर्मेंद्र महाराज के भाषणों की कैसेट सुना करते थे। 1990-1992 के बीच उनियारा के बीच बाजार में आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज की धर्म सभा हुई थी। उस रात्रि की धर्म सभा में उनका भाषण सुना था। मैं उनके भाषणों से भी बहुत प्रभावित रहा था। उस समय के राम मंदिर आंदोलन के वातावरण का प्रभाव मन पर था। एक दिसंबर 1992 का वह दिन, जब पिताजी बलभद्र सिंह नरूका और स्वर्गीय बाबूलाल जैन, स्वर्गीय घनश्याम शर्मा (डाबला वाले) तीनों अयोध्या जाने से पूर्व माताजी से तिलक निकलवा रहे थे। तीन होने के कारण संख्या अशुभ थी। इसलिए चौथ में खड़ा हो गया और मेरा भी तिलक निकल गया। उसके पश्चात चारभुजा जी के मंदिर में सभी कारसेवक व जनता एकत्र हुई थी। वहीं पर किसी बंधु ने मेरे गले में भगवा दुपट्टा डाल दिया। अब मन में अयोध्या जाने का भाव और जाग गया। चारभुजा जी के मंदिर से कारसेवकों का समूह रवाना हुआ। बैंड बाजे के साथ उस समूह में मैं भी रवाना हुआ, बीच रास्ते से निकलकर घर पर आया, माता जी के पैर छुए और कहा कि मैं अयोध्या जा रहा हूं। माता जी ने कहा ठीक है जा अयोध्या।

कारसेवकों का समूह उनियारा बस स्टैंड पर पहुंचा, वहां धर्म सभा हुई। जब उनियारा से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कारसेवक जा रहे थे, तब मैंने मेरे पिताजी से कहा कि मुझे अयोध्या जाना है तो उनका कहना था कि तूं बहुत छोटा है, वहां बच्चे नहीं जा सकते। मैंने जिद की पिताजी ने मना किया तो मैंने कह दिया कि मुझे अयोध्या नहीं लेकर जाएंगे तो उनियारा के कुएं में कुदकर अपनी जान दे दूंगा। मेरी बात को उन्होंने गंभीरता से लिया, उनको लगा कि पता नहीं क्या कर देगा बच्चा। इसलिए वह मुझे अपने साथ सवाई माधोपुर ले गए। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर माधोपुर जिले के व टोंक जिले के कारसेवक रवाना होकर लखनऊ जाने वाले थे।
उनियारा से छोड़ने आए हुए कार्यकर्ताओं से पिताजी ने कहा कि इसको यहां से उनियारा ले जाओ, लेकिन मैंने उस समय कहा कि पिताजी यदि आप मुझे नहीं लेकर जाओगे तो मैं रेल के ट्रेन के आगे कट मर जाऊंगा, मुझे अयोध्या जाना है। पिताजी ने कहा, वहां अयोध्या में गोली चल सकती है मर सकता है तो मैंने कहा वहां तो बाद में मरूंगा पहले मैं यहां ट्रेन से कटकर मर जाऊंगा। मुझे कारसेवा में जाना है, पिताजी ने मेरी बात को मान ली और मुझे अपने साथ कारसेवा में ले गए। उस समूह में मैं सबसे छोटा कारसेवक था। घर से ऐसे ही पैंट, शर्ट, चप्पल पहने, एक स्वेटर कंधे पर डाले हुए में अयोध्या के लिए रवाना हुआ था। लखनऊ पहुंचकर मुझे जूते दिलाए गए, पैर में पहनने के लिए दो दिसंबर को मैं अयोध्या पहुंचा।
लाखों की संख्या में कारसेवक देशभर से आए हुए थे। हर तरफ जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे। पूरे अयोध्या में माइक सिस्टम लगा हुआ था, जिससे अनाउंस होता रहता था। आगामी सूचना मिलती रहती थी। हमको सरस्वती शिशु मंदिर तुलसी उद्यान अयोध्या में ठहराया गया। दो दिसंबर शाम को ही बाबरी ढांचे के सामने धर्म सभा चल रही थी, उसे भीड़ में अपने समूह से छूट गया और खो गया। सभा खत्म होने के बाद मैं अकेला रह गया। उस समय मैं मंच पर पहुंचा, वहां पर आचार्य धर्मेंद्र उपस्थित थे। उनसे कहा कि मैं उनियारा से आया हुआ हूं और मैं खो गया हूं। आचार्य धर्मेंद्र उनियारा को जानते थे। उन्होंने माइक से अनाउंस किया राजस्थान टोंक जिले के उनियारा ठिकाने से आए लोकेंद्र सिंह को मंच से प्राप्त करें। पूरे अयोध्या के पांच किलोमीटर क्षेत्र के अंदर माइक लगे हुए थे। कार्यकर्ताओं  ने जब आवाज सुनी तो सब मुझे मंच पर लेने के लिए पहुंचे।
प्रतिदिन दोपहर में अयोध्या में धर्म सभा हुआ करती थी। कभी अशोक सिंहल, कभी उमा भारती, कभी साध्वी ऋतंभरा तो कभी आचार्य धर्मेंद्र के ओजस्वी भाषण होते थे। मैं छोटे बालक के रूप में हर किसी के कंधे पर दिखाई देता था या मेरा हाथ दुपट्टे से दूसरे कार्यकर्ता से बांध दिया जाता था, ताकि मैं खो न जाऊं। रोज सुबह सरयू नदी में स्नान करने जाया करते थे। बाद में वहां की योजना अनुसार भोजन की व्यवस्था रहती थी। छह दिसंबर को कारसेवा होने वाली थी, मैं भी छह दिसंबर को कारसेवा का साक्षी बना। छह दिसंबर को ढांचा ढहते हुए मैंने अपनी आंखों से देखा और उस समय मन में संकल्प किया था कि दोबारा भगवान श्रीराम का मंदिर  बनने पर अयोध्या आऊंगा।
सात दिसंबर को प्रांत अनुसार प्रत्येक प्रांत को कारसेवा के लिए बुलाया गया। ढांचे का मलबा हट गया था। अब अस्थाई मंदिर का निर्माण किया गया और सबका उसमें योगदान करवाया गया। मैंने भी अस्थाई मंदिर में ईंट चुनी। पूरी अयोध्या प्रसन्नता से नाच रही थी कि 500 वर्ष पुराना बाबरी ढांचा टूट गया। भारत के माथे से कलंक हट गया था, अब भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा। ऐसा निश्चित हो गया था। नौ दिसंबर को हम वापस राजस्थान के लिए रवाना हुए। 10 दिसंबर को उनियारा पहुंचे पूरे उनियारा के अंदर प्रसन्नता का माहौल था। बड़ा भव्य स्वागत किया गया, कारसेवकों में विशेष कर मेरा स्वागत जोरदार हुआ था। क्योंकि उस समय मैं सबसे छोटा कारसेवक था।
रामभक्त से राष्ट्रभक्त की यात्रा में लोकेंद्र सिंह नरूका 15 वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे (प्रचारक के नाते में सीकर व भरतपुर विभाग प्रचारक) अभी वर्तमान में स्वदेशी जागरण मंच मे जयपुर प्रांत सह संयोजक एवं स्वावलंबी भारत अभियान जयपुर प्रांत के समन्वयक के द्वारा राष्ट्र सेवा में अनवरत लगे हुए हैं। आने वाली 22 जनवरी हर सनातनी हर एक रामभक्त का अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने का स्वप्न साकार हो रहा है।

About rishi pandit

Check Also

करौली कलेक्ट्रेट के सामने पार्क में सुबह नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला

करौली राजस्थान के करौली शहर में एक नायब तहसीलदार का शव शनिवार को एक पेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *