Sunday , May 5 2024
Breaking News

शनिवार को भी खुलेगा शेयर मार्केट, Disaster रिकवरी साइट पर होगा काम

मुंबई
शेयर बाजार (Stock Market) में शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है. केवल सोमवार से लेकर शनिवार तक ही बाजार खुला (Stock Market Open on Saturday) रहता है, लेकिन अब इस हफ्ते शनिवार को भी ट्रेडिंग कर सकते हैं. कल यानी शनिवार, 20 जनवरी 2024 को शेयर बाजार खुला रहेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

एनएसई और बीएसई ने 29 दिसंबर 2023 को जानकारी दी थी कि शनिवार, 20 जनवरी को शेयर बाजार खुला (Stock Market Open) रहने वाला है. इस दिन आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने डिजास्‍टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे (Intraday) स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा है. कल इस दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर छोटे-छोटे दो सेशन में ट्रेडिंग की जा सकती है.

क्‍यों शनिवार को खुलेगा स्‍टॉक मार्केट?
यह इतिहास में पहली बार ही होगा, जब शेयर बाजार शनिवार को भी खुलेगा. नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा. इसका कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखना है. इसका मकसद मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनाए रखना है.

किस समय खुलेगा बाजार
NSE के सर्कुलर के मुताबिक, शनिवार को 2 स्‍पेशल सेशन आयोजित किए जाएंगे. पहला लाइव सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा. पहला सेशन 45 मिनट का होगा और 10 बजे समाप्‍त हो जाएगा. इसकी ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी. वहीं दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू किया जाएगा और 1 घंटे का सेशन होगा, जो 12:30 बजे बंद हो जाएगा. वहीं प्री क्‍लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगी.

तीन दिन के बाद शेयर बाजार गुलजार
शुक्रवार को तीन दिन तक भारी गिरावट के बाद स्‍टॉक मार्केट में हरियाली देखने को मिली. सेंसेक्‍स (Sensex) 600 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 71,786.74 पर खुला. वहीं Nifty की आज 21,615.20 लेवल पर ओपन हुआ. इसने खुलते ही 183 अंक की छलांग लगाई. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 420 अंक या 0.92 फीसदी चढ़कर 46,134 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

 

About rishi pandit

Check Also

गोदरेज परिवार जमीन के एक टुकड़े के कारण 127 साल पुराना परिवार बिखरने जा रहा

नई दिल्ली  देश के सबसे पुराने और बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल गोदरेज परिवार (Godrej …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *