Thursday , May 16 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित अयोध्या वर्मन से की बात

पथ विक्रेता योजना से समोसा, मुगौड़ी का व्यवसाय किया प्रारंभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत इंदौर के सांवेर क्षेत्र के निरंजनपुर में आयोजित कार्यक्रम के तहत शहरी पथ विक्रेता योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में 10-10 हजार रुपए का हितलाभ वितरण किया। इसी क्रम में श्री चैहान ने सतना जिले के नागौद निवासी अयोध्या प्रसाद वर्मन जो कि शहरी पथ विक्रेता योजना से लाभान्वित हुए है, से सजीव प्रसारण के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री ने अयोध्या से स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ लेने में अपनाई गई प्रक्रिया तथा योजना का लाभ मिल जाने के बाद शुरू किए गए व्यवसाय के बारे में आत्मीय चर्चा की। शहरी पथकर विक्रेता योजना से मिली आर्थिक सहायता से समोसा, मुगौड़ी, आलूबण्डा का व्यवसाय शुरू करने वाले अयोध्या ने बताया कि वह अब अपने नए व्यवसाय के साथ बहुत खुश है। नए व्यवसाय से परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या वर्मन को योजना का लाभ मिलने पर बधाई भी दी। इस दौरान विधायक नागौद नागेंद्र सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसडीएम दिव्यांक सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे। नागौद के अगोल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री के स्वनिधि संवाद कार्यक्रम को एलइडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया गया।


इसी प्रकार स्थानीय टाउन हाल में अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह के मुख्यातिथ्य में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्वनिधि संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अपर कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा पुष्पेन्द्र साहू, विकास साहू, संतोष साहू, रामदास सेन, प्रमिला रावत, स्नेहलता गुप्ता, पिंकी, प्रभा चैधरी, प्रिंस गौतम, मधु चैधरी, शिवशंकर जायसवाल, अरूणेश गुप्ता, प्रदीप सोनी, विक्रम गुप्ता, मनीष गुप्ता, बबली सोधिंया, प्रहलाद गुप्ता, विष्णुदत्त सहित 15 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम भूपेन्द्र सिंह परमार, सहायक आयुक्त नीलम तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक पीसी वर्मा, संपत्तिकर अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, सिटी मैनेजर दीपक शर्मा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *