Sunday , October 6 2024
Breaking News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी की अटकलों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुप्पी तोड़ी, खुलकर की सीट शेयरिंग पर की बात

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी की अटकलों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। ऐसा होता रहता है। उन्होंने इशारों में ही इन अटकलों को खारिज किया है। वहीं, इंडिया गठबंधन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर लालू ने कहा कि इतनी जल्दी सीट बंटवारा नहीं होता है। आरजेडी चीफ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से भी इनकार किया है।

लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सवाल किए गए। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि नीतीश कुमार से उनकी तनातनी की अटकलें चल रही हैं। मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने नीतीश को दही का टीका भी नहीं लगाया। लालू ने जवाब में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सब होता रहता है, कुछ तय नहीं है।

जब उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कब होगी, तो लालू ने कहा कि इतना जल्दी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर सब काम हो रहा है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर लालू ने स्पष्ट कहा कि वे इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से आरजेडी और जेडीयू के बीच अंदरखाने घमासान छिड़ा हुआ है। नीतीश कुमार की लालू और तेजस्वी से दूरी बढ़ने की भी अटकलें हैं। मकर संक्रांति के मौके पर राबड़ी आवास में आयोजित भोज के दौरान भी नीतीश कुछ ही मिनट लालू के साथ रुके और फिर लौट गए। इस दौरान उन्हें लालू ने दही का टीका भी नहीं लगाया। इससे पहले 2016 और 2017 में जब नीतीश लालू के संक्रांति भोज में गए थे तो उन्हें दही का टीका लगाकर शुभकामनाएं दी गई थीं।

 

About rishi pandit

Check Also

भरतपुर जिले में स्कूल बस में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं से की शर्मनाक हरकत, फाड़े कपड़े, छात्रों से की मारपीट

भरतपुर भरतपुर जिले में 'अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास' वाला राजस्थान पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *