Thursday , May 9 2024
Breaking News

आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मंडल कल्याण समिति, भोपाल सर्कल, भोपाल द्वारा 14 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक आयोजित इंटर सर्कल हॉकी टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ

भोपाल
आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मंडल कल्याण समिति, भोपाल सर्कल, भोपाल द्वारा  स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, खेल मैदान पर 14 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक आयोजित इंटर सर्कल हॉकी टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ किया गया । जिसमें कॉरपोरेट सेंटर मुम्बई से मुख्य अतिथि भारतिये स्टेट बैंक के उपप्रबंध निदेशक श्री बिनोद कुमार मिश्रा थे, एवं उन्होने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि भोपाल मण्डल के मुख्यमाहाप्रबंधक श्री चंद्रशेखर शर्मा सहित विशिष्ट अतिथि आल इंडिया एसबीआई स्टाफ फेडरेशन के अध्यक्ष कॉम अरुण भगोलीवाल व महासचिव कॉम संजीव बंदलिश जी ने शिरकत की । इस दौरान प्रबंधन के सभी अधिकारी गण सहित ऑफिसर्स एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

इस दौरान श्री बिनोद कुमार मिश्रा उप प्रबंध निदेशेक एवं श्री चंद्र शेखर शर्मा मुख्य महाप्रबंधक भोपाल एसबीआई मण्डल ने अपने उदबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया व 13 सर्कलस से पधारे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट हेतु शुभकामना दे कर हौसला अफज़ाई की और कहा की खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए।

तदुपरांत पिच 1 पर पहला मैच हैदराबाद और कोलकाता टीम के बीच खेला गया । जिसमें हैदराबाद ने कोलकाता को 7-2 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हैदराबाद के सी आर भीम सिंह को दिया गया । दूसरा मैच लखनऊ और भुवनेश्वर टीम के बीच खेला गया । जिसमें भुवनेश्वर ने लखनऊ को 7-2 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भुवनेश्वर के नैमन केरकट्टा को दिया गया ।तीसरा मैच भोपाल और अमरावती टीम के बीच खेला गया । जिसमें भोपाल ने अमरावती को 11-0 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भोपाल के मो. नईम को दिया गया व पिच 2 पर पहला मैच पटना और मुम्बई टीम के बीच खेला गया । जिसमें पटना ने मुम्बई को 3-0 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पटना के  प्रबोध बोरा को दिया गया । दूसरा मैच दिल्ली और चंडीगढ़ टीम के बीच खेला गया । जिसमें दिल्ली ने चंडीगढ़ को 4-1से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली के रविंदर सिंह को दिया गया ।

About rishi pandit

Check Also

अंतरराष्ट्रीय मास्टर वर्गीज कोशी का निधन

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय मास्टर और प्रतिष्ठित ट्रेनर तथा मार्गदर्शक (मेंटर) वर्गीज कोशी का निधन हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *