कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' हो गई रिलीज, कमाई पर होगी सबकी नजर
मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बार फिर दर्शकों से रूबरू होने के लिए तैयार हैं। कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म 'मेरी क्रिसमस' शुक्रवार 12 जनवरी स्क्रीन पर रिलीज रिलीज़ हो गयी है।
इस फिल्म में दर्शकों को एक जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी। पिछले कुछ दिन से चर्चा में चल रही इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक अब उत्सुक हैं। साथ ही सभी का ध्यान इस बात पर भी है कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी। हालांकि, जानकारों की मानें तो यह कैटरीना की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मेरी क्रिसमस' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालांकि, फिल्म को कुछ छुट्टियों का भी फायदा मिल सकता है। 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज के बीच लंबा वीकेंड भी आता है। तो दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ''मेरी क्रिसमस'' की रिलीज के दौरान कोई भी बड़ी बजट की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इसका फायदा भी फिल्म को मिल सकता है।
हालांकि, पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के फिल्मी करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म कही जा रही है। अगर कैटरीना कैफ की फिल्म पहले दिन 1.5 या 2 करोड़ रुपये की भी कमाई करती है तो भी यह कैटरीना के लिए सबसे कम ओपनिंग होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की किसी भी फिल्म को इतनी कम करोड़ की ओपनिंग नहीं मिली है। कैटरीना कैफ की सुपर फ्लॉप ''फोन भूत'' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को फैंस ने खूब पसंद किया है।
इमरान हाशमी ने खरीदी नई रोल्स-रॉयस, वीडियो वायरल
मुंबई
इमरान हाशमी अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहे थे, लेकिन अब वह एक अलग वजह से खबरों में हैं। इमरान नए साल में नई लग्जरी कार लेकर आए हैं। इमरान ने भारत की सबसे महंगी रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज कार खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 12.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इमरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नई कार में बैठे नजर आ रहे हैं। पेपराज़ी ने इमरान को मुंबई में नई कार के साथ देखा। दरअसल, इमरान को नई और महंगी कारों का बहुत शौक है। उनके पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका (3 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (1.7 करोड़ रुपये), मर्सिडीज एस-क्लास (1.9 करोड़ रुपये), ऑडी ए8 एल (1.5 करोड़ रुपये) और 55 लाख की बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 105 करोड़ है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म 'टाइगर-3' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य विलेन की भूमिका निभाई थी। अब इमरान 'डॉन-3' में विलेन का किरदार निभाएंगे। 'डॉन-3' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आने की संभावना है।
'रेड-2' में अजय देवगन और रितेश देशमुख होंगे आमने-सामने
मुंबई
अजय देवगन 2018 की हिट फिल्म रेड के सीक्वल में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। 'रेड-2' नामक इस क्राइम-ड्रामा में अजय के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। अब इस फिल्म में एक और एक्टर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि रितेश देशमुख हैं। इस फिल्म में वह खलनायक की भूमिका निभाएंगे।
इससे पहले फिल्म 'एक विलेन' में रितेश ने निगेटिव किरदार निभाकर सभी को अपनी ओर नोटिस करने पर मजबूर कर दिया था। अब एक बार फिर से रितेश विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इस बार उनका मुकाबला अजय देवगन से होगा। रितेश देशमुख पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अजय देवगन के साथ होंगे। फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते मुंबई में शुरू हो गई है और इसे मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शूट किया जाएगा।
फिल्म की एक झलक अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फिल्म 'रेड-2' सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। दर्शकों को सस्पेंस के साथ डबल ड्रामा और मस्ती देखने को मिलेगी। 'रेड-2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ के तहत कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।