Saturday , November 23 2024
Breaking News

दूरस्थ इलाकों के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर

मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में समग्र शिक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य के दूरस्थ इलाकों के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत् स्कूलों में सूचना प्रौद्योगिकी के तहत् उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रेषित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य समग्र शिक्षा की कार्ययोजना 2024-2025 पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी प्रकार से पी एम श्री योजना के तहत् स्वीकृत वार्षिक कार्ययोजना के बजट प्रस्ताव पर भी व्यापक चर्चा हुई। बैठक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों के स्थल परिवर्तन की कार्योत्तर स्वीकृति प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के तहत् आयोजित इस बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित समग्र शिक्षा के कार्यकारिणी में शामिल विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने 7 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

बिलासपुर पुलिस महकमें में बड़े फेरबदल की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *